Home » मध्य प्रदेश » MP Nursing Scam: हाई कोर्ट द्वारा मांगी गई CCTV फुटेज नर्सिंग काउंसिल ऑफिस से गायब

MP Nursing Scam: हाई कोर्ट द्वारा मांगी गई CCTV फुटेज नर्सिंग काउंसिल ऑफिस से गायब

By: SHUBHAM SHARMA

On: Saturday, January 25, 2025 12:09 PM

Madhya Pradesh Nursing Scam
MP Nursing Scam: हाई कोर्ट द्वारा मांगी गई सीसीटीवी फुटेज नर्सिंग काउंसिल ऑफिस से गायब
Google News
Follow Us

Madhya Pradesh Nursing Scam: एमपी नर्सिंग काउंसिल ऑफिस, भोपाल से 11 दिसंबर 2024 से 16 दिसंबर 2024 तक की सीसीटीवी फुटेज गायब है। हाईकोर्ट ने 12 दिसंबर 2024 को नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने में कथित अनियमितताओं को लेकर एमपी नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल (MPNRC) की रजिस्ट्रार अनीता चंद और चेयरमैन डॉ. जितेन चंद्र शुक्ला को उनके पदों से हटाने का आदेश दिया था।

अधिवक्ता विशाल बघेल की जनहित याचिका व अन्य याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मप्र नर्सिंग काउंसिल कार्यालय के 13 दिसंबर से 19 दिसंबर 2024 तक के सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने और सीलबंद लिफाफे में जमा करने के निर्देश दिए थे।

हाईकोर्ट की विशेष बेंच के जस्टिस संजय द्विवेदी और जस्टिस अचल कुमार पालीवाल ने पूरा मामला पुलिस कमिश्नर भोपाल और साइबर सेल को सौंपते हुए आदेश दिया कि उक्त अवधि के परिषद कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।

परिषद कार्यालय के आसपास लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी जाए, ताकि पता चल सके कि कार्यालय से क्या-क्या निकाला गया है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता आलोक वागरेचा ने बताया कि हाईकोर्ट ने साइबर सेल को तत्कालीन रजिस्ट्रार के मोबाइल फोन की टावर लोकेशन की जानकारी भी एकत्र करने के निर्देश दिए हैं, ताकि 13 दिसंबर 2024 से 19 दिसंबर 2024 तक परिषद कार्यालय में उनकी भौतिक उपलब्धता का पता लगाया जा सके।

‘उन कॉलेजों में नामांकन हुआ जहां कोई छात्र नहीं थे’

याचिकाकर्ता विशाल बघेल ने तत्कालीन रजिस्ट्रार अनीता चंद पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने ग्वालियर के कई ऐसे नर्सिंग कॉलेजों के सत्र 2022-23 के विद्यार्थियों के नामांकन अवैधानिक तरीके से जारी किए हैं, जिनमें सीबीआई जांच रिपोर्ट में सत्र 2022-23 में एक भी विद्यार्थी का प्रवेश लेना नहीं पाया गया है।

इसके बावजूद तत्कालीन रजिस्ट्रार ने सीबीआई रिपोर्ट को दरकिनार कर फर्जी तरीके से प्रवेशित छात्रों के नामांकन के लिए पोर्टल बैकडेट पर खोल दिया। हाईकोर्ट ने नर्सिंग काउंसिल को नामांकन से संबंधित फाइलें हाईकोर्ट में पेश करने का भी निर्देश दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment