जब मध्‍य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा उतर पड़े कबड्डी के मैदान में

Khabar Satta
2 Min Read

मंदसौर. प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा रविवार को जिले में ही थे। मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम भैसाखेड़ा में ग्रापं भवन के लोकार्पण करने वे गांव में पहुंचे थे। वहां एक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। इसके शुभारंभ के दौरान मंत्री देवड़ा में अंदर का खिलाड़ी भी जाग गया और वह भी मैदान में उतरकर कबड्डी-कबड्डी खेलने लगे। 60 साल से अधिक की उम्र और दो बार एंजियोप्लास्टी कराने के बाद भी मंत्री देवड़ा की चपलता को देख सभी दंग रह गए।

- Advertisement -

📢 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

उन्‍होंने अपनी फुर्ती से दो खिलाड़‍ि‍ि‍यों को बाहर भी भेज दिया। प्रदेश की खस्ताहाल अर्थ व्यवस्‍था को अभी छह माह के कार्यकाल में ही मजबूती से संभालकर अपना परचम लहरा चुके मंत्री देवड़ा ने कबड्डी के खेल में युवा खिलाडि़यों को अपने हुनर से अचंभित कर दिया।

समीपी ग्राम भैसाखेड़ा में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा युवाओं को देख खुद को नहीं रोक सके। और खुद ही मैदान में आ गए व एक टीम में खिलाड़ी बनकर शामिल हो गए और कबड्डी खेलने उतर गए। देवड़ा ने बड़े जोश से अपना खेल दिखाया।

कबड्डी-कबड्डी बोलते हुए देवड़ा को युवा खिलाड़ियों को पकड़ने की कोशिश की पर वह पकड़ में नहीं आए। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की उम्र 63 वर्ष है और उनकी तीन बार एंजियोप्लास्टी हो चुकी है। इसके बावजूद वह हमेशा फिट रहते हैं। अनंत चतुर्दशी के चल समारोह व पशुपतिनाथ महादेव मंदिर की शाही सवारी में अखाड़ा खेल चुके हैं वहीं पिपलियामंडी में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भी अपनी बॉडी का प्रदर्शन व क्रिकेट की पिच पर क्रिकेट भी खेलते हैं। युवाओं के खेलों में सब रंग में देवड़ा रंग जाते हैं। देवड़ा सप्ताह में 4-5 एक दिन छोड़कर भोपाल से आते है व जाते हैं। इस दौरान ग्रामीण व अधिकारी व नेता भी मौजूद थे।
Share This Article
Follow:
खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *