MP NEWS: शिवराज का आज शाम हो सकता है बड़ा ऐलान, कोरोना कर्फ्यू इन जगह हो सकता है खत्म

Shubham Rakesh
2 Min Read
MP CM SHIVRAJ SINGH CHOUHAN | मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज शाम महत्वपूर्ण संबोधन करने वाले है साथ ही उन्होंने है कहा है कि मध्य प्रदेश के उन जिलों में जहां संक्रमण की दर 5% से कम होगी, 17 मई के बाद धीरे-धीरे कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) हटाया जाएगा। इसे लेकर आज शाम सीएम शिवराज घोषणा कर सकते हैं।

आज शाम 7 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान वो कोविड 19 को लेकर किए जा रहे सरकारी प्रयासों के बारे में बताएंगे। संभावना है कि जिन स्थानों पर 5 प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी रेट होगी, वहां से कोरोना कर्फ्यू हटाया जाए।

सीएम पहले ही संकेत दे चुके हैं कि डब्ल्यूएचओ (WHO) के मानदंडों के अनुसार जिन जगहों पर 5% से कम पॉजिटिविटी रेट रहती है वहां महामारी नियंत्रण में आने की बात की जाती है, जिसके चलते 17 मई के बाद जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5% से कम रहेगा वहां क्रमशः कोरोना कर्फ्यू हटाया जाएगा।

लेकिन ऐसे में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, दमोह में छूट के आसार नहीं दिखते क्योंकि यहां पर संक्रमण दर 10 से 25 प्रतिशत के बीच है। खंडवा, भिंड, गुना, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, देवास, अशोकनगर सहित 10 छोटे जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है और वहा हो सकता है कोरोना कर्फ्यू में छूट मिलने की उम्मीद है।

विशेषज्ञों के साथ करेंगे मंथन

मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री शुक्रवार को दोपहर बाद कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को लेकर अफसरों के अलावा विशेषज्ञों के साथ मंथन करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री विशेषज्ञों की टीम बनाने के निर्देश तीन दिन पहले मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को दे चुके है। इसके साथ ही ब्लैक फंगस को लेकर भी मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *