Indore Murder Case: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक बच्चे का अपहरण कर हत्या करने की दर्नाक खबर प्रकाश में आई है. बीते रविवार की शाम से एक 6 साल का मासूम घर से लापता हुआ. यह पूरा मामला इंदौर के किशनगंज थाना क्षेत्र का है. समाचार लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस ने आरोपी रिश्तेदार समेत दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस हत्या और अपहरण मामले में आरोपी मासूम बच्चे के रिश्तेदार ही हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मासूम का नाम हर्ष चौहान पिता जितेंद्र सिंह चौहान है. बच्चे के पिता जितेंद्र चौहान के बड़े भाई विजेंद्र सिंह चौहान महू में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रह चुका है.
- Advertisement -
आरोपी रिश्तेदार ने मासूम का पहले अफरंद किया और फिर हत्या को अंजाम दिया. इस अफरंद और हत्या की साजिश उनके द्वारा रुपयों के लिए रची थी. खुदको सुरक्षित रखने के लिए मासूम की हत्या कर दी. जिससे बच्चा किसी को उनका नाम ना बता पाए.
मासूम की हत्या कर मासूम के शव को को सिमरोल थाना क्षेत्र के जंगल में फेंक दिया. बता दें कि करीब छह बजे हर्ष चौहान गायब हो गया था. परिवारजनों ने बेटे को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन देर तक नहीं मिलने के बाद सूचना पुलिस को दी.
- Advertisement -
पुलिस ने मामले में बच्चे की तलाश शुरू कर दी. इसे लेकर एसपी भगत सिंह विरदी ने बताया कि देर रात मामला सामने आया था कि हर्ष चौहान का अपहरण हो गया है. तभी रात आठ बजे फिरौती का फोन आया, जिसमें चार करोड़ की फिरौती की मांग की गई. घरवालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत ही जांच में जुट गयी और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस हत्या और अफरंद में गिरफ्तार दोनों मुख्य आरोपी रितिक और विकास है जो इनके रिश्तेदार ही है, रुपयों के लिए 6 साल के मासूम की हत्या कर दी. वहीं बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
- Advertisement -
पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिलने पर टीम गांव में पहुंची. इसके साथ ही सीसीटीवी भी खंगाले गए जिसमें एक सीसीटीवी में जितेंद्र के बुआ का लड़का बच्चे के साथ जाता हुआ नजर आया. वहीं से सारे तार जुड़े.