Friday, April 19, 2024
Homeमध्य प्रदेशलॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं शिवराज सिंह चौहान! PM मोदी से...

लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं शिवराज सिंह चौहान! PM मोदी से बोले- लोगों की जिंदगी अहम, अभी न हटाया जाए

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने पीएम मोदी से कहा कि लॉकडाउन अभी न हटाया जाए. लोगों की जिंदगी महत्वपूर्ण है और उसे बचाने के लिए लॉकडाउन जरूरी है.

भोपाल: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज (शनिवार) 10 से ज्यादा राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान पीएम ने उनसे कहा कि वह 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध हैं. मुख्यमंत्री कभी भी उनसे बात कर सकते हैं और सुझाव दे सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यह वक्त कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का है.

इसके बाद सभी मुख्यमंत्रियों ने एक-एककर पीएम मोदी के समक्ष अपने विचार रखे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने पीएम मोदी से कहा कि लॉकडाउन अभी न हटाया जाए. लोगों की जिंदगी महत्वपूर्ण है और उसे बचाने के लिए लॉकडाउन जरूरी है.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘आपके आह्वान पर सारा देश एक सूत्र में बंध गया. आपने कहा कि दिए जलाओ, आपने कहा कि ताली थाली बजाओ सब साथ आए. आपने बिना भेदभाव के सबकी चिंता की. ये हमारा सौभाग्य है कि आपके जैसा नेतृत्व हमारे पास है. आज आपका नेतृत्व पूरा विश्व देख रहा है. उसे सराहा जा रहा है. मध्य प्रदेश लगातार टेस्टिंग क्षमताओं को बढ़ा रहा है. PPE किट और  N-95 मास्क का वितरण तेजी से कर रहा है. हमने 23 कोरोना हॉस्पिटल चिन्हित किए हैं. उज्ज्वला के तहत सिलेंडर और जनधन खातों में पैसा आना प्रारंभ हो गया.’

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री ने बिना भेदभाव के सभी राज्यों की मदद की. निश्चित तौर पर कठिनाइयां हैं लेकिन इसमें धन कहीं आड़े नहीं आ रहा. हमने चार स्तरीय योजना बनाई है. भोपाल, इंदौर में अलग-अलग जोन बांटे हैं. मरकज से आए लोगों के कारण संक्रमण बढ़ा है. दवा इंडस्ट्री के काम में बाधा न हो, इसकी चिंता हमने की है. स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग के साथ अन्य विभाग मिशनरी भावना से काम कर रहे हैं. मैं सभी को धन्यवाद देता हूं. क्राइसेस मैनेजमेंट जिले स्तर पर काम कर रहे हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप अद्भुत ऐप है. इससे लोग अवेयर हो रहे हैं. ये ऐप कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ट्रैक करने में मदद कर रहा है. आरोग्य सेतु से लोग सेल्फ असिस्ट हो रहे हैं. डेटा के आधार पर इससे हॉटस्पॉट को ट्रेस करने में भी मदद मिल रही है. बाहर से जो श्रमिक आए, मजदूर आए उनमें कोरोना का संक्रमण दिखाई नहीं दिया है. होम मेड मास्क का प्रयोग भी लोगों ने शुरू कर दिया है. आपने जो निर्देश दिए हैं, उनका मध्य प्रदेश में पालन किया जा रहा है. किसानों को हार्वेस्टर की रोक नहीं है.’

CM ने आगे कहा, ‘अनाज खरीदी पर हम काम कर रहे हैं. उपार्जन के लिए सेंटर बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में बैंकरों के साथ सरकार ने बैठक शुरू की है. पंचायतों में जाकर लोगों को पैसे मिलें, इस पर काम शुरु हो गया है. आपके नेतृत्व में हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. हम कोरोना को जरूर परास्त करेंगे. आज हम लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं हैं.

लॉकडाउन अभी न हटाया जाए. लोगों की जिंदगी महत्वपूर्ण है, उसे बचाने के लिए लॉकडाउन जरूरी है.’ माना जा रहा है कि पीएम मोदी जल्द लॉकडाउन को लेकर देशवासियों को संबोधित करेंगे. बताते चलें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी को लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया है. गहलोत ने पीएम के लॉकडाउन के फैसले की तारीफ भी की. सीएम ने प्रधानमंत्री को रबी की फसल पर किसानों की मदद को लेकर सभी राज्यों से बात कर साझा नीति बनाने का भी सुझाव दिया.

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News