MP : 22 लाख किसानों के खाते में 4688 करोड़ की फसल बीमा राशि 18 सितम्बर को आएगी; CM Shivraj

SHUBHAM SHARMA
1 Min Read

सिवनी, मध्य प्रदेश : फसल बीमा राशि (Fasal Beema Rashi) का सिंगल क्लिक के माध्यम से 18 सितम्बर को होगा वितरण मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) 22 लाख किसानो के खाते में 4688 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानो के खाते में भेजेंगे.

उपसंचालक कृषि किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि प्रदेश के लगभग 22 लाख किसानों को खरीफ 2019 की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बीमा दावा राशि 4688 करोड का भुगतान प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से 18 सितंबर 2020 को किया जाएगा।

इस कार्यक्रम से जिला एवं विकासखंड मुख्यालय स्तर पर लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से कृषकों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जोडा जा सकेगा। कार्यक्रम के टेलिकास्ट हेतु एन.आई.सी. के माध्यम से वेब कास्ट लिंक की सुविधा प्रदान की जा रही है। विकासखंड स्तर पर जनपद पंचायत / ग्राम पंचायत में टेलीविजन, कम्प्यूटर एवं मोबाईल के माध्यम से लाइव टेलिकास्ट कार्यक्रम में जुडा जा सकता है।

Share This Article
Follow:
Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.