भोपाल, MP Coronavirus Update। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरसस संक्रमण (Coronavirus)लगातार ही अपने पाँव तेजी से पसार रहा है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की दूसरी लहर के बीच मध्य प्रदेश में सरकार, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।
बीते दिन शनिवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) भर में कुल 53,628 सैंपल की जांच में 12,248 मरीज मिले हैं। जिसके बाद मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दर लगभग 23 फीसद पहुंच गई है।
इसका मतलब अब कोरोना वायरस (Coronavirus) की जांच कराने वाला लगभग हर चौथा व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिल रहा है। यदि आंकड़ो पर नजर मारे तो मध्य प्रदेश में इसके साथ ही अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या चार लाख से ऊपर पहुंच गई है।
बीते दिन शनिवार को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अलग-अलग जिलों में कुल मिलाकर 66 मरीजों की मौत हुई है। एक दिन में मिलने वाले सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या के मामले में अपना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) शनिवार को देश ने पांचवे नंबर पर था।