भोपाल , MP College Exam 2021 । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कॉलेजों में स्नातक (UG) व स्नातकोत्तर (PG) की अंतिम वर्ष (Last Year Exam) की परीक्षा ओपन बुक पद्धति (Open Book System) से घर बैठे ही देंगे।
मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के बढते प्रभाव को देखते हुए मध्य प्रदेश ले उच्च शिक्षा मंत्री यादव ने यह निर्णय लिया है। उच्च शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट बयान जारी कर यह निर्देश भी दिए हैं कि सभी यूजी व पीजी (MP UG PG EXAM 2021) के विद्यार्थी को Internet पर या Application के माध्यम से ऑनलाइन प्रश्नपत्र दिए जाएंगे।
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि अब यूजी व पीजी की जून (MP UF PG EXAM 2021) में होने वाली परीक्षा ओपन बुक पद्धति (Open Book System) पर ली जाएगी। इस सिस्टम के तहत विद्यार्थियों को पास के कॉलेज के सेंटर पर कॉपी तय समय सीमा में जाकर जमा करनी होगी।
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि अब यूजी व पीजी की जून (MP UF PG EXAM 2021) में होने वाली परीक्षा ओपन बुक पद्धति (Open Book System) पर ली जाएगी। इस सिस्टम के तहत विद्यार्थियों को पास के कॉलेज के सेंटर पर कॉपी तय समय सीमा में जाकर जमा करनी होगी।
उन्हाेंने यह कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा के बाद लिया गया है। उन्होंने सभी से आग्रह भी किया है कि ओपन बुक परीक्षा पद्धति (Open Book System) के निर्णय का सभी पालन करें।