
भोपाल | मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल ने 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में थ्योरी एवं प्रैक्टिकल के मार्क्स में बदलाव किया है ! अब विद्यार्थियों को 10 वीं में 80 नंबर का पेपर दिया जायेगा और 20 नंबर का प्रैक्टिकल होगा ! ऐसे ही 12 वीं परीक्षा में 70 नंबर का पेपर देना होगा और 30 अंक का प्रैक्टिकल होगा ! अब परीक्षा में विद्यार्थियों को पास होने के लिए केवल 27 अंक की जरुरत है |
अब 80 नंबर का होगा पेपर, 27 में होंगे पास
MPBSE, भोपाल ने सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के प्राचार्यो को इस नए संशोधन का प्रत्र भी दे दिया गया है | इसके तहत अब विद्यार्थियों के ऊपर बोझ कम हो जायेगा ! बोर्ड परीक्षा में 10 वीं के विद्यार्थियों को 100 की जगह 80 नंबर का पेपर देना होगा, 20 नंबर का प्रैक्टिकल होगा ! प्रैक्टिकल हर विषय का होगा ! स्कूल के अपने अधिकार रहेंगे कि किस विद्यार्थी को कितने नंबर देना है |
12 वीं में थ्योरी 70 नंबर और 30 नंबर प्रैक्टिकल के
अभी तक 12 वीं केवल विज्ञानं, कला, होम साइंस के विद्यार्थियों को 75 नंबर की थ्योरी और 25 नंबर का प्रैक्टिकल दिया जाता था ! अब इस अनुपात को बदलकर 70 नंबर की थ्योरी और 30 नंबर का प्रैक्टिकल कर दिया गया है ! यह व्यवस्था प्राइवेट और रेगुलर दोनों तरह के विद्यार्थियों के लिए रहेगी |
अब कॉमर्स में भी प्रैक्टिकल
10 वीं बाद कॉमर्स विषय लेने वाले विद्यार्थियों को भी प्रैक्टिकल परीक्षा देनी होगी ! इसके छात्रों को 20 नंबर मिलेंगे बाकि 80 नंबर की थ्योरी होगी ! हलाकि यह फायदा केवल रेगुलर विद्यार्थियों को ही मिलेगा ! प्राइवेट परीक्षा देने वाले छात्रों को 100 नंबर का पेपर देना होगा |
प्रैक्टिकल के 20 नंबर देने का अधिकार स्कूलों के पास रहेगा
इसमें 20 नंबर का प्रैक्टिकल स्कूल में होगा ! प्रैक्टिकल के नंबर देने का अधिकार स्कूल प्रबंधन के पास रहेगा ! यह 20 नंबर छात्रों को प्रोजेक्ट वर्क के दिया जायेंगे ! इसके लिए मंडल जांचने के लिए न तो कॉपी मांगेगा और न ही उनकी जाँच कराएगा ! स्कूलों बनाई अंको सूची ही फाइनल सूची होगी | 15 नंबर एवं 5 अंक नोटबुक रख रखाव के दिए जाने का प्रावधान है | प्राइवेट छात्रों के लिए सुविधा नहीं होगी , उन्हें 100 नंबर का पेपर देना होगा |