MP Board 10th & 12th Result |10वीं और 12वीं रिजल्ट | mpbse.nic.in Result

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

MP Board 10th & 12th Result

MP Board 10th & 12th Result |म.प्र. बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट | mpbse.nic.in Result

भोपाल. MP Board 10th & 12th Result : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 10वीं बोर्ड रिजल्ट (10th:Tenth Board Result) जून में घोषित करने की तैयारी कर रहा है. जून महीने के 2nd हफ्ते में दसवीं (10th Board Result) कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. वहीं 12वीं बोर्ड (12th Board Result) का रिजल्ट (12th :Twelve Board Result) जुलाई के महीने में घोषित किया जाएगा.

10वीं और 12वीं रिजल्ट (10th and 12th Result) का रिजल्ट होगा अलग-अलग जारी

कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन में 10वीं और 12वीं के पेपर स्थगित हुए थे. 10th की स्थगित दो परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है. दूसरी तरफ कक्षा बारहवीं (12th) के स्थगित पेपर के लिए नई तारीखों का ऐलान हो चूका है. दसवीं (10th) की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य भी लगभग पूरा होने जा रहा है.

माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) के सचिव का कहना है कि सारी तैयारियां पूरी होने के बाद ही जून के दूसरे हफ्ते यानी 14 से 15 जून तक दसवीं का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है. कक्षा 12वीं का रिजल्ट जुलाई के महीने में घोषित किया जाएगा. मध्य प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब दोनों कक्षाओं का रिजल्ट अलग-अलग जारी किया जाएगा. 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में एक महीने या 15 दिन का अंतर रहेगा. इससे पहले दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट एक साथ ही घोषित होता रहा है

10th की कॉपियों का हो रहा है मूल्यांकन

हर जिले में लॉकडाउन से पहले ली गई परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य 25 अप्रैल से शुरू किया गया था. 30 साल बाद शिक्षकों को घर पर ही कॉपियां चेक करने के लिए दी गई थी. उसके बाद परीक्षा केंद्रों पर डिप्टी वैल्यूवर की मौजूदगी में कॉपियों पर नंबर चढ़ाए गए हैं. कॉपियों का मूल्यांकन तीन चरणों में किया जाना है. 10वीं कक्षा की 70 फ़ीसदी और 12वीं कक्षा की 30 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है. 10वीं और 12वी की एक करोड़ 33 लाख कॉपियों का मूल्यांकन पूरा किया जाना है.

दसवीं 10th के स्थगित पेपर किए गए निरस्त

दसवीं के दो स्थगित पेपर अब नहीं लिए जाने का फैसला हुआ है. दो विषयों की स्थगित परीक्षाओं के ना लिए जाने से रिजल्ट घोषित करने में आसानी होगी क्योंकि दसवीं की कॉपियों का पहले से मूल्यांकन कार्य शुरू हो चुका है. 21 मार्च को स्थगित हुई परीक्षा के विषय में यह फैसला लिया गया है कि अब वे स्थगित पेपर नहीं लिए जाएंगे. मतलब यह कि जो परीक्षाएं रह गई थीं अब आयोजित नहीं की जाएंगी. दसवीं के जो पेपर हो चुके हैं उनकी परफॉर्मेंस यानी नंबर के आधार पर स्थगित विषयों में नंबर दे दिए जाएंगे और उनके नंबर के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया जाएगा. जो पेपर नहीं हो सके हैं उनके आगे पास लिखा जाएगा.

12वीं की परीक्षाएं 9 जून से

कक्षा बारहवीं की स्थगित परीक्षाओं के के लिए नई तारीखों का ऐलान किया गया है. 9 जून से 16 जून तक कक्षा 12वीं की परीक्षा ली जाएंगी. प्रदेश भर में 3657 परीक्षा केंद्रों पर करीब साढ़े सात लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षार्थियों के लिए यह सुविधा भी दी है कि जो भी परीक्षार्थी लॉक डाउन में जिस जिले में रह रहा है वह वहीं से उन नए परीक्षा केंद्रों से परीक्षा दे सकेंगे…

17 मई को CM Shivraj ने की तारीखों की घोषणा

10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं कोरोना महामारी के चलते 21 मार्च से स्थगित थीं. .2 और 3 मार्च से शुरू हुई परीक्षाएं केवल 19 मार्च तक ही चल सकी थी. स्थगित परीक्षाओं को लेकर 17 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए दसवीं के बचे हुए पेपर नहीं लिए जाएंगे. वहीं 12वीं की परीक्षाएं 9 जून से आयोजित की जाएंगी. 9 जून से 16 जून तक दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी

MP Board 10th & 12th Result

Mp Board 10th Result : (Link) (Activate Soon)
MP Board 12th Result : (Link) (Activate Soon)

MP Board 10 वीं कक्षा का रिजल्ट कब आयगा ?

MP Board 10th कक्षा का रिजल्ट जून माह के दूसरे हफ्ते में आ सकता है .

MP Board 10th Result 2020 Date ?

MP Board 10th Result डेट नही जारी हुई है परन्तु आपको जवाब उपर पहले पॉइंट में ही मिल जायगा

MP Board 12 वीं कक्षा का रिजल्ट कब आयगा ?

MP Board 12th कक्षा का रिजल्ट जुलाई माह के दूसरे हफ्ते में आ सकता है .

MP Board 12th Result 2020 Date ?

MP Board 12th Result डेट नही जारी हुई है परन्तु आपको जवाब उपर तीसरे पॉइंट में ही मिल जायगा

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment