Home » मध्य प्रदेश » MP : भिंड में वायुसेना का विमान हुआ क्रैश, जमीन के अन्दर धंसा विमान, पायलट ने बचाई कूदकर जान

MP : भिंड में वायुसेना का विमान हुआ क्रैश, जमीन के अन्दर धंसा विमान, पायलट ने बचाई कूदकर जान

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक वायुसेना का ट्रेनर विमान क्रैश (trainer plane crash) गया है। सूचना मिलने पर एयरफोर्स, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके लिए रवाना हो गई है। विमान में एक ही पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष (Lt. Abhilash) थे, जिन्हें हल्की चोटें आईं लेकिन वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हादसा इतना खतरनाक था कि विमान क्रैश होकर जमीन के अंदर धंस गया। बताया गया है कि हादसे के बाद विमान दो हिस्सों में बंट गया था।


जानकारी के अनुसार एयरफोर्स विमान (Air force Aircraft) के पायलट लेफ्टिनेंट अभिलाष अकेला उसमें सवारी कर रहे थे, तभी विमान में कोई तकनीकी दिक्कत पैदा हुई तभी, पायलट ने समय रहते अपने आपको सुरक्षित करते हुये पैराशूट के जरिये विमान से छलांग लगा दी और विमान क्रेश होकर देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मन के पुरा में जा गिरा और पायलेट ऊमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगभग दो से तीन किलोमीटर दूर परशुराम पुरा में जा गिरे।


लोगों ने विमान को आकाश में टुकड़ो में बंटकर गिरते देखा
लोगों ने विमान को आकाश में टुकड़ो में बंटकर गिरते देखा तो हड़कंप मच गया। कुछ ही देर बाद आकाश में पैराशूट से एक सैनिक को भी उड़ते देखा जो थोड़ी देर में खेत मे गिर गया। लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। विमान एयरफोर्स का मिराज 2000 (Mirage 2000) है। यह भी बताया जा रहा है कि विमान के कुछ टुकड़े आसपास के घरों पर भी गिरे जिसके बाद विमान में आग लगी तो पायलट लेफ्टिनेंट अभिलाष पैराशूट की मदद से सुरक्षित जमीन पर उतर आए।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook