Home » मध्य प्रदेश » मप्र में टला बड़ा हादसा: पानीपुरी के ठेले पर फट गया गैस सिलेंडर, बाल-बाल बची जान

मप्र में टला बड़ा हादसा: पानीपुरी के ठेले पर फट गया गैस सिलेंडर, बाल-बाल बची जान

By: SHUBHAM SHARMA

On: Saturday, August 27, 2022 5:15 PM

Fulki Thele pr cylender blastFulki Thele pr cylender blast
Anuppur News: MP में टला बड़ा हादसा: पानीपुरी के ठेले पर फट गया गैस सिलेंडर, बाल-बाल बची जान
Google News
Follow Us

अनूपपुर । थाना भालूमाड़ा की फुनगा चौकी अंतर्गत एनएच 43 पर पानी पुरी ठेले में शनिवार की सुबह गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से आग लग गई, जिसमें पानी पुरी का ठेला पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। एवं दुकान चलाने वाला युवक बाल-बाल बच गया।

जानकारी के अनुसार, पानी पुरी की दुकान चलाने वाले आदित्य गुप्ता रोज की तरह ठेले पर पानी पुरी बना रहा था। बस स्टैंड पयारी क्रमांक 1 पर उनके ठेले में रखे सिलेंडर में आग भभक गई।

अचानक सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी मच गई। आग से ठेले में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। सिलेंडर विस्फोट होने से दुकानदार आदित्य गुप्ता बाल-बाल बचे। आदित्य गुप्ता को भी चोंटे आई है।

दुकान के आस पास रह रहे लोगों द्वारा बताया गया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास क्षेत्र में धमाके की गूंज सुनाई दी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment