Home » मध्य प्रदेश » 30 एकड़ में बन रहा है मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा ग्लोबल स्किल पार्क

30 एकड़ में बन रहा है मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा ग्लोबल स्किल पार्क

By: SHUBHAM SHARMA

On: Wednesday, July 5, 2023 5:59 PM

Scindia
30 एकड़ में बन रहा है मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा ग्लोबल स्किल पार्क
Google News
Follow Us

भोपाल के नरेला शंकरी में प्रदेश के सबसे बड़े ग्लोबल स्किल पार्क का निर्माण तेजी से चल रहा है। तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया हर सप्ताह बैठक कर निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रही हैं।

बुधवार को श्रीमती सिंधिया ने समीक्षा करते हुए कहा कि जीएसपी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का ड्रीम प्रोजेक्ट है। सिंगापुर के सहयोग से बन रहे ग्लोबल स्किल पार्क में युवाओं को हम बेहतर और आधुनिक तकनीकी स्किल्स सिखा कर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करेंगे।

उन्होंने कहा कि आगामी सिंतबर तक जीएसपी पूरी तरह तैयार करने का लक्ष्य है। निर्धारित समय पर इसे पूरा करने के लिए निरंतर काम चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि लगभग 1500 करोड़ से ज्यादा की लागत से 30 एकड़ में बन रहे संत रविदास ग्लोबल स्किल पार्क में 6 हजार युवाओं को प्रति वर्ष प्रशिक्षण दिया जायेगा। जीएसपी में युवाओं को मेकाट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल, एग्रीकल्चर, रेफ्रिजरेशन, आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस, डेटा साइंस आदि ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

ग्वालियर में बिजली के दो नये जोन गठित

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि ग्वालियर में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 2 नये जोन गठित किये गए हैं। सिटी डिवीजन साउथ ग्वालियर में न्यू बटालियन जोन और सिटी डिवीजन ईस्ट ग्वालियर में न्यू महलगांव जोन गठित किये गये हैं।

न्यू बटालियन जोन कम्पू, सिकंदर कम्पू और गोल पहाड़ियाँ जोन को विभाजित कर तथा न्यू महलगाँव जोन सिटी सेंटर एवं थाटीपुर जोन को विभाजित कर गठित किया गया है। ग्वालियर रीजन में उपलब्ध मेनपावर से ही अनुपातिक रूप से नवगठित जोन में पदस्थापना कर संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश चीफ जनरल मेनेजर ग्वालियर को दिये गये हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment