Friday, April 19, 2024
Homeमध्य प्रदेशमध्य प्रदेश / सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 30 जून तक...

मध्य प्रदेश / सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 30 जून तक अवकाश घोषित

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के चलते सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं में 30 जून तक छुट्‌टी घोषित कर दी गई है। इस संबंध में मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने शनिवार को लिखित आदेश भी जारी कर दिए। इसमें कहा गया है कि विद्यार्थियों के साथ सभी शिक्षक भी अवकाश रहेंगे। इस दौरान सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर स्कूल की गतिविधियां ही संचालित हो पाएंगी। 

उप सचिव स्कूल शिक्षा प्रमोद सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा 4 मार्च को शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए सभी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित किए गए थे। इसके बाद कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 23 अप्रैल को पुराने आदेश में संशोधित कर प्रदेश के सभी शासकीय और प्राइवेट स्कूलों और शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थाओं में छात्रों और शिक्षकों के लिए 7 जून तक अवकाश घोषित कर दिया गया था। कोरोना को लेकर सचिव, गृह विभाग, भारत सरकार ने 30 मई को नए दिशा निर्देश जारी किए। उसी के आधार पर राज्य सरकार के आदेश आने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने 4 अप्रैल के आदेश में संशोधन कर दिया है। अब 30 जून तक किसी भी तरह की शैक्षणिक गतिविधियां ऑनलाइन को छोड़ नहीं होंगी। 

Madhya Pradesh / All government and private schools declared holiday till 30 June

गाइड लाइन की जा रही तैयार
लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत ने बताया कि मानव संशाधन विभाग मंत्रालय की गाइडल लाइन का इंतजार कर रहे है। इसके साथ ही अन्य बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों का आंकलन कर एक आर्दश गाइड लाइन तैयार की जाएगी। इसके लिए कार्य जारी है। सभी पक्षों और बच्चों के हित और स्वस्थ का विशेष ध्यान रखते हुए प्रदेश में स्कूल खोलने का निर्णय लिया जाएगा। उसके बाद ही सरकारी समेत निजी स्कूलों के लिए दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। बच्चों की पढ़ाई पर कोई प्रभाव न पड़े इसलिए सरकारी समेत सभी प्राइवेट स्कूलों में ऑन लाइन क्लास की जा रही हैं। 

हायर सेंकंडरी परीक्षाएं 9 से 16 जून तक होंगी

इधर हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेंडरी व्यावसायिक (वोकेशनल कोर्स) पाठ्यक्रम की स्थगित परीक्षाएं 9 जून से 16 जून के मध्य आयोजित की जाएंगी। इसके लिए शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल के पीआरओ एसके चौरसिया ने बताया कि मंडल ने संशोधित आदेश जारी कर दिए हैं। नए आदेश में छात्रों को पेपर शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से पूर्व सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। कोरोना के लक्षण पाए जाने पर संदिग्ध छात्र को अलग कमरे में बैठाकर पेपर दिलवाया जाएगा। परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी। पहली पाली में पेपर देने वाले छात्रों को सुबह 8 बजे और दूसरी पाली में परीक्षा देने वाले छात्रों को दोपहर 1 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से लेकर परीक्षा देने के दौरान सभी छात्रों को अपने-अपने चेहरे को कवर रखना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।  

प्रवेश पत्र में प्राचार्य के साइन के बिना भी छात्र परीक्षा दे सकेगा

मंडल ने शनिवार को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एक और आदेश जारी करते हुए छात्रों को बड़ी राहत दी है। इसमें कहा गया है कि अगर कोई छात्र जिला परिवर्तन होने के बाद किसी कारण से प्रवेश पत्र पर प्राचार्य के साइन नहीं करा पाया है, तो भी वह परीक्षा से वंचित नहीं होगा। जिला शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी है कि ऐसे मामलों में वह छात्र को परीक्षा में शामिल होने दें

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News