Ladli Laxmi Yojana 2.0: मध्य प्रदेश भर में स्थापना दिवस (MP Sthapna Diwas) से संबंधित कार्यक्रम एक नवम्बर से 7 नवम्बर तक आयोजित किये जा रहे हैं, इस क्रम में 02 नवम्बर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) भोपाल में आयोजित समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग की लाडली लक्ष्मी योजना-2 (Ladli Laxmi Yojna 2.0) का शुभारंभ करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान इस दिन प्रात: 11.30 बजे लाडली लक्ष्मी पथ का लोकार्पण करेंगे तथा दोपहर 3 बजे से रवीन्द्र भवन में आयोजित समारोह में लाडली लक्ष्मी योजना-2 से लाभांवित बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि का वितरण करेंगे।
उन्होंने बताया कि इन दोनों कार्यक्रमों का वेबकास्ट पर सीधा प्रसारण किया जायेगा। इसका लाभ लेने के लिए वेबकास्ट सीएम इवेन्ट पोर्टल पर पंजीयन किया जा रहा है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने पोर्टल में पंजीयन कराकर लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने की अपील की है।