Ladli Behna Yojana Registration: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana Registration) में किए गए परिवर्तनों के साथ आज से पुन: पंजीयन आरंभ हो रहा है। अब 21 से 23 वर्ष की विवाहित बेटियाँ भी योजना में शामिल हो सकेंगी।
साथ ही लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana Registration) फोर व्हीलर होने पर पात्रता न होने के प्रावधान के अनुसार परिवार में ट्रेक्टर होने के कारण जो बहनें छूटी थीं, उन्हें भी योजना में शामिल किया जायेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत में यह बात कही।
लाडली बहना योजना के दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन शुरू
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश की बेटियों और प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए बीते 15 मार्च 2023 से लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की शुरुवात की है. मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत 2 बार 1.25 करोड़ पात्र लाडली बहनों को रकम जारी की जा चुकी है. लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए कई महिलाओं छूट गयी थी. जिसके लिए एक बार और यानी आज 25 जुलाई से दूसरे चरण के आवेदन शुरू कर दिए गए हैं.
जिनके पास ट्रैक्टर उन्हें भी मिलेगा योजना का लाभ
मध्य प्रदेश के प्यारे मामा कहे जाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर से ट्वीट करते हुए कहा कि आज से फिर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है. हमारी ऐसी बहनें जिनकी आयु 21 से 23 वर्ष की है तथा ऐसी बहनें जिनके पास ट्रैक्टर भी है, उन सभी को लाडली बहना योजना से जोड़ा जा रहा है. उन्हें भी अब योजना का लाभ मिलेगा. बता दें कि पहले चरण के आवदेन के वक्त जिनके पास ट्रैक्टर था उन्हें आवेदन से बाहर रखा गया था.
लाडली बहना योजना के लिए आवेदन पात्रता शर्तें
सीएम शिवराज ने लाडली बहना योजना के लिए आवेदन करने वाली लाडली बहनों के लिया नियम और पात्रता शर्तें पहले से और भी ज्यादा आसान कर दी है. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए मध्यप्रदेश की सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, महिला, परित्यक्ता, विधवा महिलाएं भी इस योजना में आवेदन करने के लिए पूर्णतः हैं. इसमें मुख्य रूप से एक शर्त अत्यधिक आवश्यक है जिसके अनुसार महिलाओं को मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना जरूरी है. आवेदन के लिए उम्र सीमा 21 से 60 वर्ष तक है, पहले आयु सीमा 23 वर्ष थी.
इन 5 जगहों से लाडली बहना योजना के लिए करें आवेदन
लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के लिए दुसरे चरण में भी फॉर्म ऑफलाइन ही भरे जा रहे हैं. अभी तक इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म की प्रक्रिया नहीं शुरू हुई है. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने योजना के फॉर्म 5 जगह उपलब्ध कराएं हैं-
- पंचायत केंद्र से
- लेखपाल के जरिए
- पंचायत सचिव के जरिए
- प्रधान के जरिए
- विशेष कैंप कार्यालय से