सीहोर: शनिवार को सीहोर में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) में भाग लेने के लिए भगवान शिव के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। 11 किलोमीटर लंबी यह यात्रा सीवन नदी के तट से शुरू हुई और पंडित प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) के कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) पर समाप्त हुई।
सुबह नौ बजे शुरू हुई भव्य कांवड़ रैली का करीब 200 स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ। दो दर्जन से अधिक डीजे, बैंड और डमरू पार्टियों के साथ भगवान गणेश, भगवान शिव, भगवान राम और भगवान हनुमान की झांकियां निकाली गईं। अकेले अमरावती से 500 से अधिक कांवड़ यात्री पहुंचे; महाराष्ट्र पैदल पहुंचा।
राजधानी भोपाल से मात्र 40 किलोमीटर दूर सीहोर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए, जिससे होटल और आवासीय लॉज पूरी तरह से बुक हो गए।
तीर्थयात्रियों के लिए सेवा शिविर स्थापित
जानकारी के अनुसार, श्रावण मास में हजारों की संख्या में शिवभक्त रोजाना कुबेरेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। देशभर के शिवभक्त इस दौरान गंगाजल लाने के लिए कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं। इसी तरह सीहोर में भी हजारों की संख्या में शिवभक्त 11 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा सीवन नदी तट से शुरू हुई और जगदीश मंदिर, कोतवाली चौराहा, मेन रोड, इंदौर नाका और सोया चौपाल होते हुए कुबेरेश्वर धाम पहुंची।
शिव महापुराण के लिए प्रसिद्ध पंडित प्रदीप मिश्रा ने शहरवासियों से अपील की है कि पैदल लंबी दूरी तय करने वाले कांवड़ियों के लिए मुफ्त पेयजल और भोजन की व्यवस्था की जाए। इसी तरह, विभिन्न स्थानों पर सेवा शिविर लगाए गए हैं।
भक्तों को हलवा और फलाहारी खिचड़ी
शहर में कई स्थानों पर कांवड़ियों को निशुल्क भोजन व प्रसाद वितरित किया जा रहा है। कई धार्मिक व सामाजिक संगठन श्रद्धालुओं को निशुल्क पानी, चाय व फलहारी खिचड़ी वितरित कर रहे हैं।