जबलपुर । मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल के बाद जबलपुर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 161 नये मामले सामने आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 19,005 और मृतकों की संख्या 265 हो गई है।
जबलपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुरारिया ने बताया कि मंगलवार देर रात वायरोलॉजी लैब द्वारा 1728 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 161 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 19 हजार 005 हो गई है। वहीं, अस्पताल में उपचाररत एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 265 हो गई है। हालांकि, बीते 24 घंटों में जिले में 99 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
इन्हें मिलाकर अब तक जबलपुर में 17 हजार 506 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। जिले में कोरोना का रिकवरी रेट 92.11 है। जिले में अब सक्रिय मरीज 1234 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है।
सीएमएचओ डॉ. कुरारिया के अनुसार, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और शारीरिक दूरी जरूरी है। जिस तरह से कोरोना के नए मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि लोग कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं।