इंदौर । इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बीती रात एक यात्री के बैग से कारतूस बरामद हुआ है।
बताया जा रहा है कि यात्री इंदौर से इंडिगो की फ्लाइट से पुणे जाने वाला था, लेकिन बैग से कारतूस मिलने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
एरोड्रम थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार, इंदौर के सुखलिया निवासी अनिल जालानी शनिवार की रात पुणे जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां उनके बैग को स्कैन किया गया तो उसमें दो कारतूस मिले।
सीआईएसएफ ने तत्काल एरोड्रम पुलिस को सूचना दी। अनिल ने पूछताछ में बताया कि वह रेत का व्यवसाय करते है। यह उनके दोस्त की लाइसेंसी बंदूक के कारतूस है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

