Indore Vimad Sagar Suicide Case: इंदौर (Indore) के परदेशीपुरा इलाके में शनिवार शाम एक जैन साधु विमद सागर (Vimad Sagar) ने धर्मशाला में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. संत का नाम आचार्य श्री 108 विमद सागर (Vimad Sagar) था।
जानकारी के मुताबिक वह चातुर्मास के सिलसिले में इंदौर आया था। पुलिस इस मामले में अन्य जानकारियां जुटा रही है। इस घटना के बाद जैन समुदाय के सैकड़ों श्रद्धालु मौके पर जमा हो गए। आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
धर्मशाला में रुके थे जैन मुनि Vimad Sagar
पुलिस के मुताबिक, जैन मुनि नंदा नगर में जैन मंदिर के पास एक धर्मशाला में ठहरे हुए थे. यहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही परदेशीपुरा थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. एफएसएल की टीम समेत जैन समाज के कई लोग मौके पर पहुंचे।
Web Title: Indore Vimad Sagar Suicide Case: Jain saint Vimad Sagar commits suicide in guest house