इंदौर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM SHIVRAJ SINGH CHOUHAN) की मंशा अनुसार मंगलवार को इंदौर (INDORE) शहर में पूरे हर्ष और उत्साह के साथ रंगपंचमी (RANG PANCHAMI) के अवसर पर गेर का आयोजन किया गया। इंदौर के राजवाड़ा (Rajwada Indore) क्षेत्र में लाखों की संख्या में लोग गेर और फाग यात्रा में शामिल हुए। पूरा इंदौर होली के रंगों में सराबोर दिखा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले दो वर्षों से गेर का आयोजन नहीं किया गया था। इस वर्ष मुख्यमंत्री चौहान द्वारा इंदौर के जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से ग़ेर के आयोजन के संबंध में लगातार चर्चा की गई और दो साल के अंतराल के बाद पुनः गेर का भव्य स्तर पर आयोजन किया गया।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा तथा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह भी राजवाड़ा पहुंचे और उनके द्वारा वहां स्थापित कंट्रोल रूम से गेर के दौरान कानून एवं समारोह की व्यवस्थाओं की सतत मॉनिटरिंग की गई।
गेर निकलने वाले मार्ग पर ड्रोन कैमरा के माध्यम से भी मॉनिटरिंग की गई। गेर और फाग यात्रा खत्म होने के पश्चात मुख्यमंत्री चौहान के निर्देशों के अनुपालन में इंदौर नगर निगम द्वारा संपूर्ण क्षेत्र की साफ सफाई भी अल्प अवधि में संपन्न कराई गई।
मंत्री तुलसीराम सिलावट ने जताया आभार
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर में मंगलवार को गेर के ऐतिहासिक आयोजन की सफलता पर समस्त नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया है।
उन्होंने कहा है कि गेर के सभी आयोजकों ने इंदौर की पुरातन परंपरा निभाते हुए गौरवपूर्ण गेर निकाली।
मंत्री सिलावट ने कहा कि इंदौर में उल्लास और उत्साह का यह वातावरण लंबे समय बाद देखने को मिला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गेर के आयोजन में लगातार रुचि दिखाई थी और भव्य आयोजन की इच्छा जतायी थी।
मंत्री सिलावट ने आयोजन की सफलता के लिए प्रशासन और पुलिस के सभी अधिकारियों को भी बधाई दी है।