Friday, April 19, 2024
Homeमध्य प्रदेशकोरोना संकट: 562 करोड़ का फंड, 46 लाख लाभार्थियों के लिए सरकार...

कोरोना संकट: 562 करोड़ का फंड, 46 लाख लाभार्थियों के लिए सरकार ने ट्रांसफर किया

दो माह की रु. 562 करोड़ की पेंशन राशि सिंगल क्लिक से डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गई है।

भोपाल. कोरोना संक्रमण के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मंत्रालय से विभिन्न पेंशन योजनाओं की दो माह की 562 करोड़ रुपए की राशि पेंशनरों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की। इससे 46 लाख 86 हजार 173 पेंशनर्स लाभान्वित हुए।

किस मद के लिए कितना पैसा
मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर कुल राशि 562 करोड़ से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 15 लाख 69 हजार 627, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 5 लाख 36 हजार 412 , इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के 99 हजार 924, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना के 57 हजार 790, मानसिक बहु-निशक्तजनों को आर्थिक सहायता योजना के 75 हजार 514 तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 23 लाख 46 हजार 906 पेंशनर्स लाभान्वित हुए हैं।

Girls Hostel पहुंचे शिवराज, कहा ‘मामा हैं ना, चिंता ना करो’ : लोग बोले ऐसा मामा सभी प्रदेश को मिले(Opens in a new browser tab)

क्या कहा सीएम ने
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- कोरोना वायरस संकट के चलते प्रदेश के आमजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इस हेतु 46.86 लाख हितग्राहियों के बैंक खातों में विभिन्न पेंशन योजनाओं के अंतर्गत दो माह की रु. 562 करोड़ की पेंशन राशि सिंगल क्लिक से डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की। इसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना की रु. 15.69 लाख, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना की रु. 5.36 लाख, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना की रु. 99.9 हज़ार, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना की रु. 57.7 हज़ार, मानसिक बहुनिःशक्तजनों को आर्थिक सहायता की रु. 75.5 हज़ार तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की रु. 23.46 लाख की राशि शामिल है।

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News