MP Govt Office Time News: मध्यप्रदेश सरकार ने सरकारी ऑफिस की टाइमिंग को लेकर एक आदेश जारी किया है जिसके बाद से मध्यप्रदेश सरकार की आम लोगों के द्वारा काफी तारीफ़ की जा रही है. आज 26 जून को मध्यप्रदेश सरकार ने सरकारी ऑफिस की टाइम को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
आदेश जारी होने के बाद से ही सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के सरकारी ऑफिस सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे। जिसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए है.
सामान्य प्रशासन विभाग ने सरकारी ऑफिस के लिए जारी किया आदेश
सरकारी कार्यालयों के समय को लेकर उत्तर प्रदेश की तरह अब मध्यप्रदेश की सरकार भी सख्त हो गयी है. मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने मध्यप्रेदश के सभी सरकारी कर्मचारियों को समय पर ऑफिस पहुँचने और शाम 6 बजे तक ऑफिस खुला रखने के लिए आदेशित किया है.
जारी आदेश के अनुसार मध्य प्रदेश में अब सभी सरकारी कर्मचारियों को ऑफिस समय पर पहुंचना (सुबह 10 बजे) अनिवार्य होगा और इसके साथ ही अब सभी कर्मचारियों को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ऑफिस में रहना होगा।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और कार्यालयों के प्रमुखों को समय पर ऑफिस में हाजिर होने का कहा गया है।
MP New Govt Office Time : अब ये रहेगा ऑफिस का टाइम
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना के समय सरकारी ऑफिसों का समय सप्ताह में 5 दिन किया गया था. उसके बाद से अब 26 जून को सरकारी ऑफिसों को लेकर किसी प्रकार का कोई आदेश जारी हुआ है. जारी किए गए आदेश में यह स्पष्ट है कि अब सरकारी कर्मचारियों को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक ऑफिस में रहना होगा।