एमपी में चुनावी हलचल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) रोजाना कांग्रेस को पिछले चुनाव के वचन पत्र (Vachan Patra) को लेकर घेर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर कमलनाथ (EX CM Kamalnath) को पिछला वादा याद दिलाते हुए उसे पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है और कहा है कि वे फिर से वचन पत्र के रूप में नया झूठ पत्र बना रहे हैं।
मुख्यमंत्री चौहन (CM Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को पौधरोपण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि झूठ के सहारे, कमलनाथ बेचारे। पिछले चुनाव में भी वो झूठ के सहारे थे और कोई वादा पूरा नहीं किया।
- Advertisement -
अब फिर वचन पत्र के रूप में नया झूठ पत्र बना रहे हैं। कमलनाथ जी आपने वादा किया था कि बजट में महिलाओं के लिए 40 फीसदी ओवरऑल बजट का प्रावधान करेंगे। आपका तो यह वादा भी झूठा निकला।
वहीं कांग्रेस के राजभवन पर जंगी प्रदर्शन पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा में सिर्फ उटपटांग बातें करतेी है। अब राजभवन का घेराव करने जा रहे हैं। कांग्रेस अपनी समझ को पूरी तरह से खो चुकी है।
- Advertisement -
कांग्रेस अपना असर और प्रभाव भी खो चुकी है। वहीं विदेशी धरती पर राहुल गांधी द्वारा भारत को लेकर दिये जा रहे बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस और राहुल गांधी जी पर तरस आता है, उनको देश में कोई सुनता नहीं है, तो वो विदेश में जाकर रोना रो रहे हैं। आप अपनी बात देश की जनता के बीच में कहिये। कांग्रेस अपने प्रभाव के साथ-साथ समझ को भी पूरी तरह से खो चुकी है।
कमलनाथ ने किया पलटवार
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज के सवाल पर पलटवार करते हुए कमलनाथ ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शिवराज जी कम से कम आप महिला हित के सवाल ना पूछें तो ही अच्छा है। अपने 18 साल के शासन में मध्यप्रदेश को महिला अत्याचार में पूरे देश में नंबर वन बनाने के बाद आप किस मुंह से यह सवाल पूछ रहे हैं।
- Advertisement -
आपने अब तक जितने घोषणापत्र तैयार किए, उनमें महिलाओं से किया कोई वादा नहीं निभाया है। रही बात कांग्रेस के राज भवन पर प्रदर्शन पर आपके सवाल की। तो पहली बात तो यह समझ लीजिए की विधानसभा में चर्चा से ना सिर्फ आपकी सरकार भागती है बल्कि किसानों का मुद्दा उठाने पर आपने कांग्रेस के विधायक श्री जीतू पटवारी को असंवैधानिक तरीके से निलंबित कराया।
सौदेबाजी की सरकार विधानसभा में मनमानी कर सकती है, लेकिन प्रदेश की जनता का मुंह बंद नहीं कर सकती। आपकी सरकार की इन्हीं असंवैधानिक हरकतों और जनविरोधी सोच का पर्दाफाश करने के लिए कांग्रेस भोपाल में प्रदर्शन करेगी, आपको जो हथकंडे अपनाने हैं अपना लीजिए।