MP में घरेलू रसोई गैस मिलेगी मात्र 450 रुपए में : सीएम शिवराज ने भरे मंच से की घोषणा – मध्यप्रदेश में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है जिसकी तैयारी में सभी राजनितिक पार्टियाँ लग गयी है. चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में लगातार ही भाजपा का जनसंपर्क जारी है.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार ही मध्यप्रदेश की विधानसभा का दौरा कर रहे है और कुछ न कुछ तोहफा हर विधानसभा को दे भी रहे है. इसी बीच सीएम शिवराज ने एक ऐसी घोषणा कर दी जिससे मध्यप्रदेश की लाडली बहनों के चहरे पर अलग ही मुस्कान छा गयी.
सबसे पहले तो लाडली बहना योजना में मिलने वाली राशि को बढ़ाने की घोषणा की और उसके बाद सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश की लाडली बहनों को घरेलू रसोई गैस मात्र 450 रुपयों में दिलाने की घोषणा कर दी. इस घओंसा के बाद से मानो लाडली बहनों की खुशी का ठिकाना ही नहीं था.
MP की लाड़ली बहनों की आय प्रतिमाह 10,000 तक करने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहनाएं आजीविका मिशन के अंतर्गत आ जाएंगी तो उन्हें सभी आवश्यक लाभ मिलेंगे। पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत लाभ मिलेगा। छोटे मोटे उद्योग के लिए इंडस्ट्रियल स्टेट में भूखंड मिलेगा। प्रदेश में बहनों के नाम स्टाम्प शुल्क अब एक प्रतिशत कर दिया गया है। लक्ष्य यह है कि बहनों की मासिक आमदनी कम से कम 10 हजार रुपए हो जाए।
यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana : MP की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, शिवराज भैया अक्टूबर से देंगे 1250 रूपये
अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बहनों को 450 रूपये में रसोई गैस मिलेगी। बाद में स्थायी व्यवस्था की जाएगी ताकि बहनें परेशान न हों। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी उज्जवला गैस योजना लागू करने के लिए अभिनंदन के पात्र हैं। श्री चौहान ने कहा कि गाँवों में निःशुल्क भूखंड और शहरों में अतिक्रमण से मुक्त जमीन पर भूखंड बहनों को दिये जाएंगे।
मुख्यमंत्री आवास योजना में भी लाभ दिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सितंबर तक बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली नहीं होगी। सिर्फ सौ रूपए तक बिल आएगा। मजरों-टोलों में जिनके घर बिजली नहीं है, वहां बीस घर की बस्ती में भी बिजली दी जाएगी। बिजली देने के लिए 900 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।
- शासकीय विभागों में अन्य पदों पर भी 35 प्रतिशत नियुक्तियाँ महिलाओं की होगी। बहनों को प्रतिनिधित्व देने का काम करेंगे।
- लाड़ली बेटियों को मामा पढ़ाएगा। उनकी फीस भरवाई जाएगी, ताकि बेटियाँ भी ठीक से पढ़ सकें।
- जितनी भी लाड़ली बहना हैं वे सभी आजीविका मिशन के अंतर्गत आएंगी, उन्हें लोन भी मिलेगा जिससे वे अपना काम शुरू कर सकें। इस लोन का ब्याज मध्यप्रदेश की सरकार भरेगी।
- इंडस्ट्रियल एस्टेट्स में बहनों को उद्यमिता के लिए प्लॉट प्राथमिकता से दिए जाएंगे।
- गांवों में बहनों को रहने के लिए भू-खंड दिया जाएगा। शहर में माफिया से छीनी गई भूमि पर बहनों के रहने के लिए प्लॉट दिया जाएगा।
- बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली बहनों से नहीं की जाएगी, बड़े बिजली बिलों से बहनों को मुक्ति मिलेगी।