भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी पत्नी अलकानाथ सवा अरब की संपत्ति के मालिक हैं। अलकानाथ सवा दो करोड़ की ज्वैलरी रखती हैं। ये जानकारी मंगलवार को कमलनाथ ने नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र में दी है।
कमलनाथ ने शपथ पत्र के जरिए बताया है कि उनके पास छिंदवाड़ा में 36 करोड़ से ज्यादा की खेती की जमीन है। मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार छिंदवाड़ा सीट से विधानसभा उपचुनाव के लिए पर्चा भरा। कमलनाथ ने नामांकन के साथ जो शपथ पत्र दिया है। उसके अनुसार, वह और उनकी पत्नी अलकानाथ 1 अरब 24 करोड़ 67 लाख 70 हजार 351 रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।
सवा दो करोड़ की ज्वैलरी
मुख्यमंत्री कमलनाथ की पत्नी अलकानाथ के पास 2 करोड़ 20 लाख 42 हजार 937 रुपए का सोना, हीरे और रत्न हैं। कमलनाथ के पास केवल 8 लाख 77 हजार 648 रुपए की ज्वैलरी है। पति-पत्नी ने पांच साल में 2013-14 से 2017-18 तक 22 करोड़ 81 लाख 94 हजार रुपए आयकर रिटर्न भरा है।
शेयर, बांड्स और बैंक बैलेंस में पत्नी आगे
शपथ पत्र के अनुसार, पत्नी अलकानाथ 33 करोड़ 50 लाख 61 हजार 55 रुपए के शेयर, बांड्स और बैंक बैलेंस है, जबकि उनके पति कमलनाथ इस मामले में उनसे काफी पीछे हैं, उनके पास केवल 7 करोड़ 1 लाख 67 हजार 737 रुपए के विभिन्न कंपनियों के मार्केट शेयर और बांड्स हैं।
कमलनाथ के पास केवल दो गाड़ियां
कमलनाथ ने शपथ पत्र में केवल दो गाड़ियां बताई हैं। इसमें एंबेसडर क्लासिक और सफारी शामिल हैं, जबकि पत्नी अलकानाथ के पास शपथ पत्र के मुताबिक एक भी गाड़ी नहीं है।
कमलनाथ ने शपथ पत्र में केवल दो गाड़ियां बताई हैं। इसमें एंबेसडर क्लासिक और सफारी शामिल हैं, जबकि पत्नी अलकानाथ के पास शपथ पत्र के मुताबिक एक भी गाड़ी नहीं है।
32 करोड़ के मकान और इन्वेस्टमेंट
कमलनाथ ने छिंदवाड़ा और भोपाल से लेकर दिल्ली तक मकान, अपार्टमेंट में निवेश कर रखा है। उनकी पत्नी के पास भी 15 करोड़ के घर और जमीन में इन्वेस्टमेंट हैं।