इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में बीत दिनों सिवनी के रहने वाले वैभव पवार ने इंदौर के भवर कुआं क्षेत्र में स्थित एक होटल में बीजेपी युवा मोर्चा (BJYM) के पदाधिकारियों की एक बैठक राखी गयी थी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि वैभव पवार सिवनी के रहने वाले है और पवार भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी है.
प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार द्वारा आयोजित इस बैठक में देखते ही देखते दंगल जैसा माहोल बनता दिखाई दिया. इस बैठक में बीजेपी युवा मोर्चा इंदौर के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, प्रदेश उपाध्यक्ष शुभेंद्र गोंड समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे .
समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान भाजपा युवा मोर्चा इंदौर के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष शुभेंद्र गौड़ के पिता के ऊपर किसी तरह की कोई निजी टिप्पणी कर दी. बस फिर क्या था धीरे धीरे विवाद बढ़ता गया और बैठक धीरे धीरे दंगल का रूप लेते चली गयी.
प्रदेश उपाध्यक्ष के पिता पर कमेंट के तुरंत बाद ही प्रदेश उपाध्यक्ष शुभेंद्र गोंड और वहां मौजूद समर्थक अपना आपा खो बैठे तुरंत ही नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा के साथ विवाद पनप गया. हालाँकि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ देर तो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार इस मामले में बीच बचाव करते नजर आए, लेकिन देखते ही देखते बहस के बीच नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा से हाथापाई शुरू ही गयी.
इस घटना का सीसीटीवी भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. किन्तु वीडियो पूर्ण नहीं है. इसके साथ ही इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस से किसी भी पक्ष ने किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की है.
वैभव पवार का कुर्ता फटा, हाथापाई के दौरान धीरे से खिसकते नजर आए प्रदेश अध्यक्ष!
इंदौर में BJYM के कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद में जब तक बहस चली तब तक प्रदेश अध्यक्ष बीच बचाव करते नजर आए लेकिन जैसे ही हाथापाई शुरू हुई वैसे ही वैभव पवार धीरे से बहार की तरफ खिसकते नजर आए. जानकारी के अनुसार इस विवाद में प्रदेश अध्यक्ष का कुरता भी फट गया था. इस पूरे मामले की कहबर जैसे ही आला कमान को लगी वैसे ही दोनों पक्ष को पार्टी कार्यालय तलब किया है.
इस बीच, यूथ कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने घटना के दो वीडियो ट्वीट किए और पूछा कि पुलिस ने भाजयुमो पदाधिकारियों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की।
विधायक की दावेदारी कर रहे थे वैभव
बता दें कि भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष वैभव पावर आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक की पद के लिए प्रतिस्पर्धा में शामिल हो रहे थे। इसके कारण उन्होंने अपने क्षेत्र में युवा चौपाल का आयोजन करके अपनी प्रभावशालीता को बढ़ाने का प्रयास किया।
लेकिन युवाओं ने वैभव की इस चौपाल को दूर रखकर उनकी लोकप्रियता का जवाब दे दिया। वैभव की युवा चौपाल में संगठन के पदाधिकारियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा, और इसके बावजूद भी युवा समूह एकत्र नहीं होता था।