सीएम शिवराज ने किया कार्गो हब का लोकार्पण, आज इंदौर को मिलेगी करोड़ों की सौगात

Khabar Satta
3 Min Read

इंदौर: सीएम शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर दौरे पर रहेंगे। वे आज इंदौर को करोड़ों की सौगात देते। सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचकर विमानतल पर नवनिर्मित एयर कार्गो का लोकार्पण किया। कार्गो की मदद से किसानों और उद्यमियों को देश-विदेश में सामान पहुंचाने की सहूलियत मुहैया होगी। वहीं लोकार्पण से पहले कन्या पूजन किया गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों के पैर धोकर उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में सीएम शिवराज के साथ ही मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

- Advertisement -

📢 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कहा कि सुशासन के लिए जरूरी है माफिया राज को खत्म करना। हमने फैसला लिया है कि हर तरह के माफिया राज को खत्म कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने जिस मंशा के साथ वोकल फ़ॉर लोकल की शुरुआत की थी उसी के तहत इंदौर को एक्सपोर्ट में भी नंबर वन बनाया जाएगा।

आपको बता दें कि आर्थिक राजधानी इंदौर से अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य के लिए कार्गो का ट्रांसपोर्टेशन एयर इंडिया एवं इंडिगो एयरलाइन द्वारा किया जा रहा है

  • दिसंबर 2020 में 100 मैट्रिक टन और जनवरी- दिसंबर 2020 में कुल 939 मेट्रिक टन अंतरराष्ट्रीय कार्गो का ट्रांसपोर्टेशन किया गया।
  • इंदौर से टेक्सटाइल एवं रेडी गारमेंट्स फॉर्म ऑफ प्रोडक्ट नमकीन एवं मिठाई निरंतर निर्यात की जाती है।
  • इंदौर से फिनिश्ड लेदर हांगकांग बांग्लादेश, चीन, यूरोप, इटली एवं कोरिया को निर्यात किया जाता है।
  • जहां से दवाइयां बांग्लादेश, पाकिस्तान, सिंगापुर, जर्मनी एवं फ्रांस को निर्यात की जाती है।
  • इंदौर से मशीनरी पार्ट्स हांगकांग, चीन, यूरोप, जर्मनी, कोरिया, यूएई एवं जिंबाब्वे को निर्यात किए जाते हैं।
    इंदौर से स्पेयर पार्ट्स हांगकांग, चीन, जर्मनी, जिंबाब्वे को निर्यात किए जाते हैं
  • टेक्सटाइल एवं रेडीमेड गारमेंट्स क्लस्टर का टर्नओवर 850 करोड़ रहता है, फार्मा प्रोडक्ट्स टर्नओवर 3200 करोड़, और नमकीन एवं मिठाई का टर्नओवर 420 करोड रुपए रहता है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इंदौर में आज के कार्यक्रम 
11 बजे एयरपोर्ट पर नवनिर्मित अंतराष्ट्रीय कार्गो हब का लोकार्पण करेंगे। एयरपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
12 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इंदौर नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे
12.30 उद्योग विभाग की पीथमपुर योजना के 121 भू स्वामी ओर किसानों को 95.92 करोड़ो रूपये का मुआवजा करेंगे वितरित
2 बजे सांवेर विधानसभा के निरंजनपुर में शहरी पथ विक्रेताओं को ऋण वितरित करेंगे
3,30 पर पूर्वी रिंग रोड़ स्थित नवनिर्मित 6 लेन पिपलियाहाना फ्लाय ओवर का लोकार्पण करेंगे

Share This Article
Follow:
खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *