भोपाल-CM कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे उपचुनाव, कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना ने दिया इस्तीफा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के उपचुनाव लड़ने को लेकर चल ही अटकलों पर अब विराम लग गया है। वह छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगे। उनके लिए छिंदवाड़ा से कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना ने इस्तीफा दे दिया है। मालूम हो कि छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से कमलनाथ सांसद हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ को छह माह में विधानसभा का चुनाव लड़ना होगा। इसके लिए छिंदवाड़ा जिले के कई विधायकों ने अपनी सीट छोड़ने की बात कही थी।
Congress MLA from Chhindwara Deepak Saxena has resigned. Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath to contest by-election from Chhindwara assembly seat.
— ANI (@ANI) February 20, 2019
हाल ही में दीपक ने कहा था कि मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से विधानसभा का चुनाव लड़ सकें इसलिए उन्होंने इस्तीफा लिखकर रखा है। छिंदवाड़ा की जनता चाहती है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ वहां से चुनाव लड़ें, यही इच्छा उनकी (सक्सेना) भी है, लिहाजा उन्होंने अपना इस्तीफा लिख रखा है, जिस दिन चुनाव लड़ने की बात आएगी, वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत से दूर होने के बावजूद सरकार बनाने में कामयाब रही थी। प्रदेश में कुल 230 सीटें है और भाजपा 109 सीटों पर जीत दर्ज कराकर दूसरे स्थान पर रही थी।
वहीं, चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटों पर जीत मिली थी जो बहुमत के आंकड़े 116 से दो सीटें कम थीं। हालांकि, कांग्रेस ने बसपा और सपा के समर्थन के बाद बहुमत का आंकड़ा छू लिया। फिलहाल कांग्रेस को बसपा के दो, सपा का एक और चार निर्दलीय सदस्यों का समर्थन प्राप्त है।