छिंदवाड़ा । छिंदवाड़ा पुलिस ने जिला मुख्लालय में परासिया रोड स्थित स्पा पार्लर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रविवार शाम को स्पा पार्लर पर छापा मार कार्रवाई करते हुए यहां से चार युवतियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
इनमें तीन युवक और एक एक पार्लर मालिक शामिल है। पकड़ी गई युवतियों में दो उज्जैन, एक भोपाल और एक इंदौर की रहने वाली है। पार्लर से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
छिंदवाड़ा में स्पा पार्लर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार
जानकारी के मुताबिक, परासिया रोड पर पहले से ही इस तरह की गतिविधियां संचालित होने की सूचनाएं पुलिस को मिल रही थीं।
इसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र लगाया और तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद रविार शाम को योजनाबद्ध तरीके से स्पा पार्लर पर छापामार कार्रवाई की।
बताया जा रहा है कि एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में स्पा पार्लर की आड़ में देह व्यापार का अड्डा संचालित हो रहा था। यहां से पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
चार युवतियों समेत आठ गिरफ्तार
इनमें चार युवतियां और तीन युवकों के साथ एक पार्लर का संचालक भी शामिल है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। आरोपितों के नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए हैं।
गिरफ्तार महिलाओं में से दो उज्जैन की और एक इंदौर और एक भोपाल की रहने वाली थी।
उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत चार युवतियों सहित आठ लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।
अधिकारी ने कहा कि स्पा उज्जैन के निवासी नागेश परमार द्वारा चलाया जाता था, उन्होंने कहा कि उसे पकड़ने के प्रयास जारी थे।