Friday, April 19, 2024
Homeमध्य प्रदेशछिंदवाडाछिंदवाड़ा की एक शराब दुकान पर लगा था भगवा झंडा, भाजपा की...

छिंदवाड़ा की एक शराब दुकान पर लगा था भगवा झंडा, भाजपा की फायरब्रांड नेत्री उमा भारती ने कार से उतरकर हटवाया

A saffron flag was installed at a liquor shop in Chhindwara, BJP's firebrand leader Uma Bharti got down from the car and got it removed

छिंदवाड़ा। भाजपा की फायरब्रांड नेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मध्य प्रदेश में शराब बंदी को लेकर अभियान चला रही हैं। सोमवार को वे छिंदवाड़ा के जामसावली मंदिर पहुंची थी।

यहां से लौटते समय उन्हें पिपला नारायणवार पहुंचते ही उन्हें सड़क किनारे देसी विदेशी शराब दुकान पर भगवा झंडा दिखाई दिया। उन्होंने तत्काल कार को रुकवाया और पुलिस अधिकारियों को तत्काल झंडा हटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने शराब दुकान पर लगे भगवा झंडे को हटवाया और मौके पर मौजूद लोगों से जयश्री राम के नारे लगवाए। इसके बाद वे भोपाल के लिए रवाना हो गईं।

उमा भारती ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि जाम-सांवली के हनुमान जी के दर्शन करके निकलते ही प्रदेश के पहले गांव पिपला नारायणवार निकली, तो एक जगह सड़क किनारे भगवा झंडा दिखा।

भीड़ ने मुझे रोका, तो मैं गाड़ी से उतरी। वह एक देसी विदेशी शराब की दुकान निकलीं। मैं दुखी एवं लज्जित हूं कि भगवा ध्वज लगाकर शराब की दुकान खोल ली है, मैंने पुलिस एवं प्रशासन को कार्यवाही करने के लिए कहा है।

उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा जिले के जाम सावली के हनुमान मंदिर से उमा भारती का लगाव रहा है। वे अक्सर यहां दर्शन करने आती हैं। सोमवार सुबह वे यहां पहुंची। इस दौरान उन्होंने हनुमान जी पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। खबर लगते ही स्थानीय नेता मंदिर पहुंच गए, जिन्होंने उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री नाना मोहोड़ सहित स्थानीय भाजपा नेता भी मौजूद रहे।

जामसावली मंदिर से ही उमा भारती ने दिग्विजय सिंह सरकार हटाने का संकल्प लेकर चुनाव प्रचार शुरू किया था। वहीं आज जब वह जामसावली मंदिर से निकलते वक्त पिपला नारायणवार की शराब भट्टी पर पहुंचीं।

उन्होंने भगवा झंडा हटाने के बाद कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए बड़ा संकेत दिया। उन्होंने कहा कि सरकार बनाने का अभियान यहीं से शुरू हुआ था। शराब को कंट्रोल करने का अभियान भी यहीं से शुरू होगा। इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों से जयश्री राम के नारे भी लगवाए।

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News