छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के चौरई एसडीएम (SDM) सीपी पटेल के चेहरे पर कालिख पोतने वाले युवा कांग्रेस नेता बंटी पटेल पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में छिंदवाड़ा कलेक्टर सौरभ सुमन ने एसपी (SP) को नोटिस जारी कर तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. कांग्रेस नेता पर यह कार्रवाई 2008 से 2020 तक दर्ज हुए पांच आपराधिक प्रकरणों को आधार मानकर किया गया है.
छिंदवाड़ा कलेक्टर की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कांग्रेस नेता बंटी के खिलाफ दर्ज हुए प्रकरणों से पता चलता है कि उसका खुले में घूमना कानून व्यवस्था और लोक व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है. इसलिए उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल में डालना चाहिए.
आपको बता दें कि शुक्रवार को युवा कांग्रेस नेता बंटी पटेल के नेतृत्व में चौरई एसडीएम कार्यालय में बाढ़ पीड़ितों और किसानों को मुआवजा दिलाने सहित 9 मांगों को लेकर प्रदर्शन हुआ था. प्रदर्शन और नारेबाजी के दौरान कांग्रेस नेता बंटी पटेल ने एसडीएम के चेहरे पर कालिख पोत दी थी. देखते ही देखते प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे.
हालांकि प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए प्रशासन ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया था. इससे प्रदर्शनकारी और ज्यादा आक्रोशित हो गए थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करते पत्थर भी फेंके थे.

