Home » मध्य प्रदेश » Breaking News: MP विधानसभा की कार्यवाही 10 दिन के लिए स्थगित,नहीं हुआ Floor Test

Breaking News: MP विधानसभा की कार्यवाही 10 दिन के लिए स्थगित,नहीं हुआ Floor Test

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

Follow Us
mp vidhan sabha mansoon satr

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

भोपाल: मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार अल्पमत में है और भारतीय जनता पार्टी फ्लोर टेस्ट की मांग पर अड़ी हुई है. वहीं कमलनाथ सरकार फ्लोर टेस्ट को टालने में लगी हुई है. इस बीच मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण के बाद बजट सत्र की शुरुआत हुई. सांसदों के हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

11:41 AM: कोरोना वायरस के चलते मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित. 
11:20 AM: राज्यपाल लालजी टंडन का अभिभाषण खत्म होते ही सांसदों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. राज्यपाल ने उनसे शांति बनाए रखने का अनुरोध किया.
11:18 AM: राज्यपाल लालजी टंडन का अभिभाषण खत्म. 

11:17 AM: राज्यपाल लालजी टंडन ने विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए सभी माननीय सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी सदस्य संविधान के अनुसार परंपरा का ध्यान रखते हुए अपने दायित्व का पालन करें. उन्होंने कहा कि ये मैं आप सभी को सलाह दे रहा हूं. 

11:16 AM: राज्यपाल लालजी टंडन का अभिभाषण प्रारंभ. 
11:15 AM: विधानसभा की कार्यवाही शुरू.

11:11 AM: मध्य प्रदेश के सियासी हालात पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बैठक ले रहे हैं. इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रोड एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी मौजूद हैं.
11:05 AM: राज्यपाल लाल जी टंडन विधानसभा में पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ, स्पीकर एनपी प्रजापति, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और संसदीय कार्यमंत्री गोविंद सिंह ने उनकी आगवानी की.

11:02 AM: स्पीकर एनपी प्रजापति और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन की आगवानी की और उन्हें मंच तक छोड़ा. साथ में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और संसदीय कार्यमंत्री गोविंद सिंह हाथ में हाथ डाले नजर आए. 

11:00 AM: मध्य प्रदेश विधानसभा में राष्ट्र गीत ‘वंदे मातरम’ के उद्घोष के साथ कार्यवाही की शुरूआत हुई. राज्यपाल लालजी टंडन बजट अभिभाषण पढ़ना शुरू करेंगे.

10:58 PM: विधानसभा के अंदर पहुंच चुके हैं मुख्यमंत्री कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान. कांग्रेस और भाजपा के विधायक भी विधानसभा के अंदर पहुंच गए हैं. शिवराज सिंह चौहान ने सभी विधायकों के पास जाकर उनका अभिवादन किया.

10:55 AM: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को लिखे पत्र में आज फ्लोर टेस्ट नहीं कराने के दिए संकेत. स्पीकर और राज्यपाल की शक्तियों का किया पत्र में उल्लेख.

10:51 AM: कमलनाथ ने राज्यपाल को चिट्ठी में लिखा,’हमारे विधायकों को जबरन बेंगलुरु में रोका गया है. उन्हें पैसों का लालच दिया गया है. अफसोस है कि राज्यपाल महोदय आपने मुझे लिखी चिट्टी में इसका जिक्र तक नहीं किया.

10:48 AM: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को पत्र लिखा. कहा ऐसी स्थिति में बहुमत परीक्षण कराना असंवैधानिक. संविधान के अनुच्छेद 163 (1) और अनुच्छेद 175 का दिया हवाला.

10:43 AM: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूरे ऑपरेशन की बागडोर अपने हाथों में लिया है. मैरियट में ठहरे कांग्रेसी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से कमलनाथ ने मुलाकात की. 

10:39 AM: मध्य प्रदेश विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के विधायक पहुंच गए हैं. राज्यपाल का बजट ​अभिभाषण होगा उसके बाद भाजपा फ्लोर टेस्ट की मांग करेगी.

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook