भोपाल, MP Black Fungus News। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच ब्लैक फंगस इन्फेक्शन विकराल रूप धारण करता दिखाई दे रहा है देश के अलग अलग हिस्सों के बाद अब मध्य प्रदेश में भी ब्लैक फंगस अपना कहर बरपाने लगा है . देश के अलग अलग हिस्सों में रोजाना सैकड़ों लोग इसके शिकार हो रहे हैं, जिसके बाद ही कई राज्यों ने ब्लैक फंगस इन्फेक्शन को महामारी घोषित कर रखा है. इन सबके बीच अब अब मध्यप्रदेश सरकार ने भी ब्लैक फंगस इन्फेक्शन को महामारी घोषित क्र दिया है अब MP में ब्लैक फंगस महामारी घोषित होने के बाद सरकार अब व्लैक फंगस से बीमारी मरीज़ों और मृतकों का इलाज का कोरोना की तरह ही रिकॉर्ड रखेगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस इंफेक्शन लगत ही तेजी से फैल रहा है। मध्य प्रदेश में अभी तक लगभग 10 लोगों की ब्लैक फंगस इन्फेक्शन से मौत हो चुकी और अनेको लोग तो इस इन्फेक्शन से जंग लड़ रहे हैं। इन सबके बीच यह भी बात सामने आई है कि ब्लैक फंगस इन्फेक्शन से सबसे ज्यादा वो है जो अभी अभी कोरोना से ठीक होकर घर लौटे हैं, लकिन फिर से उन्हें अस्पताल जाना पड़ रहा है।
महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस से सबसे ज्यादा मौत
पूरे देश में ब्लैक फंगस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए पिछले दिनों केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को पत्र लिखकर इसे महामारी घोषित करने की मांग की थी: इसके बाद ही राजस्थान हरियाणा, उत्तर प्रदेश सरकार ने ब्लैक फंगस इन्फेक्शन को महामारी घोषित क्र दिया था।
उस समय तक इस राज्यों में ब्लैक फंगस इन्फेक्शन के मरीज लगातार ही तेजी से बढ़ रहे , इन सबमे संख्या उन्ही की ज्यादा थी जो कोविड से ठीक हुए हों, इस खतरनाक ब्लैक फंगस इंफेक्शन से देश में अब तक 100 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यदा मामलों की बात करें तो देश के महाराष्ट्र और राजस्थान में ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा केस सामनेहै और म्रत्यु के मामले में भी महाराष्ट्र में सबसे अधिक 90 लोगों ने दम तोड़ा ओर हरियाणा में14 की जान गई।
हालांकि इन सबके बीच यह भी राहत है कि ब्लैक फंगस इन्फेक्शन की दवा बाजार में उपलब्ध हो गई है, फार्मा कंपनी एमएसएन ने ब्लैक फंगस की दवा पॉसाकोनाजोल को बाजार में उतारा दिया है।
सीएम शिवराज ने कही ये बड़ी बात
CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस माह मई के अंत तक मध्य प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी शून्य करना है, जिससे अगले माह जून से मध्यप्रदेश में जन-जीवन सामान्य कर सकें ओर काम धंधे चालू हो सकें।
मध्य प्रदेश के सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में एग्रेसिव टेस्टिंग करें। , कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग करें तथा माइक्रो कंटनमेंट जोन बनाएं. कोरोना के एक-एक मरीज को ढूंढ़ निकालें, उसका इलाज करें तथा कोरोना संक्रमण को पूरी तरत समाप्त करें।
मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया जाता है ब्लैक फंगस बीमारी के उपचार की अच्छी से अच्छी व्यवस्था हो, जिन मरीजों का ऑपरेशन हुआ है, उन्हें इंजेक्शन ‘एम्फोटैरिसिन बी’ मिल जाए, यह सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग सहित सभी प्रभारी मंत्री, प्रभारी अधिकारी तथा संबंधित उपस्थित थे।