Home » मध्य प्रदेश » बडी खबर नगरीय निकाय चुनाव के लिए BJP ने घोषित किये प्रत्यासी

बडी खबर नगरीय निकाय चुनाव के लिए BJP ने घोषित किये प्रत्यासी

By: SHUBHAM SHARMA

On: Monday, January 1, 2018 10:40 PM

Google News
Follow Us

भोपाल– नगर पालिका अध्यक्ष पद के BJP प्रत्यासी…. बड़वानी-प्रेम सिंह पटेल,सेंधवा-बसंतीबाई यादव,धार-अनिल जैन बाबा,मनावर- श्रीमती मनु बाई पाटीदार,पीथमपुर-कविता वैष्णव,नगर परिषद अध्यक्ष पद के BJP प्रत्यासी..,जैतहरी-सुनीता जैन,अंजड़-आरती बंसल,पलसूद-रमा वास्कले,राजपुर-मुकेश(पप्पू)कुशवाह,धरमपुरी-डॉ प्रशांत विनोद शर्मा,कुक्षी-मुकाम सिंह किराड़े,राजगढ़-ज्ञानेंद्र मूडत,सरदारपुर-रोमा मंडलोई,ओंकारेश्वर-अंतर सिंह राजाराम बारे,सेमरिया कुंजीलाल कुशवाह

5 नगर पालिका और 10 नगर परिषद के अध्यक्ष पदों के प्रत्यासी घोषित

प्रदेश की कुल 19 नगरीय निकायों में चुनाव और एक नगरीय निकाय में उपचुनाव हो रहे हैं इसमें 6 नगर पालिकाएं और 14 नगर परिषद शामिल है नगरीय निकाय के लिए मतदान 17 जनवरी और मतगणना 20 जनवरी को होगी, नामांकन का सिलसिला 27 दिसंबर से शुरू हो गया है यह तीन जनवरी तक चलेगा,नामांकन पत्र सुबह 10:30 से दोपहर तीन बजे तक जमा किए जा सकते है

मुकाम सिंह किराड़े बड़ा नाम है पूर्व मंत्री और कुक्षी विधायक रंजना बघेल के पति है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment