WhatsApp पर तीन तलाक : CM शिवराज बोले- बहन को मिलेगा न्याय

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

whatsapp 3 talaq bhopal

भोपाल: भोपाल के कोहेफिजा में लालची पति द्वारा WhatsApp पर बीवी को तीन तलाक देने के मामले का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया है. सीएम ने मध्य प्रदेश के डीजीपी को बेंगलुरु पुलिस के साथ मिलकर मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”भोपाल में आज सुबह एक मुस्लिम बहन ने अपने पति द्वारा मोबाइल पर मैसेज भेजकर ट्रिपल तलाक़ दिए जाने को लेकर FIR दर्ज कराई है. मैं उस बहन को विश्वास दिलाता हूँ कि मध्यप्रदेश पुलिस उन्हें न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास करेगी.”

दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोहेफिजा में दहेज के लालच में एक शौहर ने व्हाट्सऐप कॉल पर ही बीवी को तीन तलाक दे दिया. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज अधिनियम और मुस्लिम विवाह अधिनियम अध्यादेश-2019 की धारा 3 और 4 के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी सिंगापुर का नागरिक है और कर्नाटक के बेंगलुरू में होटल शेरेटन ग्रैंड में जनरल मैनेजर की पोस्ट पर काम कर रहा है.

महिला ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि उसका पति शादी के 19 साल बाद भी उसे परेशान कर रहा है. अगर पुलिस समय पर बेंगलुरू नहीं पहुंची तो वह दोनों बच्चों को लेकर सिंगापुर रवाना हो सकता है. कोहेफिजा सीएसपी नाग्रेंद्र पटेरिया के मुताबिक महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ के दहेज उत्पीड़न और मुस्मिल विवाह अधिनियम अध्यादेश-2019 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.