क्योंकि चचा हमारे सांसद है ! बीजेपी सांसद के भतीजे की गुंडागर्दी, मामूली गलती पर छात्रों से बर्बरता

Khabar Satta
6 Min Read

जबलपुर: कार में मामूली स्क्रैच पर जबलपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी चरम पर पहुंच गई हाल ये हुआ की पल भर में शहर का पूरा पुलिस बल एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की अगुवाई में वेटनरी कॉलेज पहुंच गया और फिर जो हुआ उसका अंदेशा छात्रों को न रहा होगा। जो जहां मिला उसको कार में भर लिया गया खमरिया के जंगलों में ले जाकर  बेगुनाह छात्रों की जमकर पिटाई की गई यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ लेकिन पुलिस करती तो करती क्या मामला तो मध्य प्रदेश बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह के भतीजे का था ।

- Advertisement -

📢 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

दरअसल सर्किट हाउस के पास  स्क्रैच सांसद राकेश सिंह के भतीजे तनिष्क राज सिंह के वाहन में लगी थी। सर्किट हाउस नंबर दो के सामने वेटरनरी कॉलेज के छात्र के वाहन से कार में मामूली टक्कर लग गई थी। पहले तनिष्क ने दोस्तों संग छात्र की और फिर छात्र के समर्थन में पहुंचे वेटरनरी कॉलेज के छात्रों ने तनिष्क की पिटाई कर दी। आस पास मौजूद लोग बताते हैं कि सांसद के भतीजे के साथ मारपीट की खबर पाकर पूर्व एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल और उनके समर्थक हॉकी-बेसबॉल लेकर कैंपस में घुस गए। 50 से लेकर 70  बेगुनाह छात्रों व प्रोफेसरों के साथ मारपीट की। हैरानी की बात ये कि ये सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ। बात सांसद के भतीजे की थी तो एसपी भी  पूरा पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। देर रात डेढ़ बजे के बाद तक प्रकरण में हंगामा होता रहा।

सर्किट हाउस नंबर दो के सामने हुआ विवाद
तनिष्क सिंह सांसद के भाई मुन्ना सिंह का बेटे है। रात पौने 12 बजे के लगभग वह कार एमपी 20 सीएफ 5493 से सर्किट हाउस नंबर दो के सामने से निकल रहे थे। उसी दौरान वेटरनरी कॉलेज के छात्र के वाहन से मामूली टक्कर लगी थी। प्लेटफार्म नंबर एक के सामने वेटरनरी कॉलेज के कुलपति बंगले के सामने ये पूरा विवाद हुआ।

मुर्गा बनाने पर बिगड़ी बात
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक गाड़ी में स्क्रैच लगने पर वेटरनरी कॉलेज छात्र ने माफी मांगी। बावजूद सांसद के भतीजे और उसके दोस्तों ने उसके साथ मारपीट की और उसे सजा के तौर पर मुर्गा बनने के लिए दबाव डालने लगे। तभी उसने हॉस्टल के छात्रों को बुला लिया। सभी ने मिलकर सांसद के भतीजे की अच्छी खातिरदारी कर दी। सांसद के भतीजे के साथ मारपीट की खबर सिविल लाइंस थाने के सामने पूर्व एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल के कार्यालय पहुंची तो वह अपने 20-25 समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए।

कॉलेज में घुसकर की मारपीट
एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल और उनके समर्थकों ने कैंपस में घुसकर वेटरनरी कॉलेज के छात्रों को रोकने पहुंचे प्रोफेसरों के साथ मारपीट की। इस दौरान कॉलेज छात्रों द्वारा पथराव भी किया गया। इस पथराव में पांच-छह लोगों को चोटें आई हैं। हंगामे की खबर पाकर एसपी सहित रात्रि ड्यूटी में मौजूद पूरे शहर के टीआई व बल को बुला लिया गया। मारपीट करने वाले छात्र तो कैम्पस छोड़कर फरार हो गए थे। पर फंसे निर्दोष छात्र। पुलिस ने एक आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है।

विक्टोरिया में मुलाहिजा
सांसद के भतीजे सहित कैम्पस में पथराव के दौरान घायल हुए लोगों का मुलाहिजा सिविल लाइंस थाने की पुलिस द्वारा विक्टोरिया में कराया जा रहा है। पुलिस कैम्पस में आरोपी छात्रों की धरपकड़ में जुटी है। इसमें अधिकतर ऐसे छात्र पकड़े जा रहे हैं, जिसे विवाद की जानकारी तक नहीं थी। बीजेपी के कई नेता व पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। इसके चलते देर तक हंगामा चलता रहा। प्रकरण में सांसद के भतीजे और अन्य लोगों की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है।

खमरिया के जंगलों में ले जाकर पिटाई
लोग बताते हैं कि बीजेपी कार्यकर्ता इतने आक्रोशित थे कि करीब 50 छात्रों को गाड़ियों में बैठा कर भीषण ठंड में खमरिया  के जंगलों में ले गए और उनके साथ जमकर पिटाई की बड़े मुश्किल से छात्र फिर वहां से निकल कर भाग गए बीजेपी कार्यकर्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर था क्योंकि पिटाई बीजेपी सांसद राकेश सिंह के भतीजे के साथ हुई थी।

लिहाजा उन्होंने अपनी निष्ठा दिखाने के लिए वह सब कुछ किया जिससे सांसद महोदय खुश हो जाते इस पूरे काम में पुलिस ने भी साथ दिया बीजेपी कार्यकर्ताओं के आगे पीछे पुलिस की गाड़ियां चल रही थी जो इस काम में सहयोग कर रही थी लोग तो यह भी बताते हैं कि देर रात तक बीजेपी कार्यकर्ता वेटरनरी कॉलेज में घुस  घुस कर छात्रों के साथ मारपीट करते रहे अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि इस तरह की गुंडई करने का हक शिवराज सिंह चौहान ने इनको दिया है जो यह खुद उस सत्ता का सिरमौर समझकर अति कर रहे हैं।

Share This Article
Follow:
खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *