30 June MP Weather: मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी हैइसके साथ ही मध्यप्रदेश में एक मजबूत सिस्टम सक्रिय है जो आज रविवार 30 जून को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश को भिगोएगा। इस वीकेंड पर मध्यप्रदेश के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा इंदौर और उज्जैन में भी आज अच्छी बारिश होगी।
भोपाल मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में 3 चक्रवाती हवाएं सक्रिय हैं। जिसकी वजह से बंगाल की खाड़ी से मध्यप्रदेश में नमी आ रही है, वहीं दूसरी ओर एक ट्रफ लाइन भी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। ऐसे में पूरे प्रदेश में बारिश का एक मजबूत सिस्टम बन गया है। उत्तरी और पूर्वी हिस्से ज्यादा प्रभावित होने वाले हैं।यह भी पढ़ें
रविवार 30 जून को मौसम की स्थिति
भारी बारिश का अलर्ट: भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर कलां, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सिंगरौली, जबलपुर, उमरिया, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश और आंधी: इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, गुना, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, सिवनी, नरसिंहपुर, कटनी समेत पूरे प्रदेश का मौसम बदला रहेगा।
एमपी में मौसम 24 घंटे पहले
शनिवार को प्रदेश में मानसून की जोरदार सक्रियता देखने को मिली। भोपाल में शाम तक 1 इंच से ज्यादा तेज बारिश दर्ज की गई। बालाघाट के मलांजखंड और सिवनी में 1.25 इंच, उमरिया और खजुराहो में 1 इंच बारिश दर्ज की गई। मंडला, धार, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, रतलाम और उज्जैन में भी बारिश हुई।
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत कई जिलों में पारा 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का तापमान 26.8 डिग्री रहा। सिवनी में 27.2 डिग्री, मलांजखंड में 28.5 डिग्री और मंडला में 28.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।