Home » मध्य प्रदेश » मध्य प्रदेश में Corona Curfew के बावजूद 13107 नए केस, कलेक्टरों को CM ने दिए ये निर्देश – MP NEWS

मध्य प्रदेश में Corona Curfew के बावजूद 13107 नए केस, कलेक्टरों को CM ने दिए ये निर्देश – MP NEWS

By Shubham Rakesh

Published on:

Follow Us
Shivraj

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

भोपाल : प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) और लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद दिनों दिन हालात भयावह होते जा रहे है। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के बाद अन्य जिलों में भी स्थिति गंभीर हो चली है।इन जिलों में रोजाना 1200-1500 से ज्यादा केस सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटे में 13,107 नए केस सामने आए है और 75 की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार,आज आई रिपोर्ट्स में मप्र में पिछले 24 घंटे यानि मंगलवार 13 हजार 107 नए केस सामने आए है वही 75 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।इन आंकड़ों के बाद प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 82,268 हो गई है।

इनमें करीब 60 फीसद मरीज होम आइसोलेशन में है और संक्रमण की दर 24 फीसद हो गई है। मप्र के इंदौर में सबसे ज्यादा 1781, भोपाल में 1701, ग्वालियर में 1219 नए मरीज मिले हैं। वही 9035 स्वस्थ होकर घर लौटे।

चौंकाने वाली बात तो ये है कि मप्र में अप्रैल के 20 दिनों में रिकाॅर्ड 1 लाख 45 हजार 977 संक्रमित मिले हैं।अगर रफ्तार ऐसे ही चलती रही तो 25 अप्रैल से पहले एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1 लाख के पार हो जाएगा, जो अभी 82 हजार से ज्यादा है।

इन 20 दिनों में सबसे ज्यादा 265 मौतें ग्वालियर, दूसरे नंबर पर 168 मौतें जबलपुर, भोपाल में 153 और इंदौर में 104 मौतें दर्ज की गई।2 दर्जन से ज्यादा जिलों में 200 पार संक्रमित मिले है।

इन आंकड़ों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने चिंता जताई है। सीएम ने कलेक्टरों से दो टूक कहा है कि कोरोना संक्रमण की जिलों की पॉजिटिविटी रेट के आधार पर कलेक्टरों (Collector) की रैंकिंग की जाएगी।

सभी जिलों में 30 अप्रैल तक जनता कर्फ्यू का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। जिन जिलों में कोरोना संक्रमण अधिक है, वहाँ तत्काल किल कोरोना अभियान-2 आरंभ किया जाए। होम आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास हो।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook