ग्वालियर | राज्य वन सेवा परीक्षा के लिये मप्र पीएससी के विवादास्पद नियम से महिला अभ्यार्थी में सकते में हैं, क्योंकि वनरक्षक व सहायक वन क्षेत्रपाल बनने के लिये उन्हें भी पुरूषों के समान 05 सेन्टी मीटर सीना फूला कर विस्तार करना पड़ेगा। 74 सेन्टी मीटर सीने की अनिवार्यता की शर्त रखी गयी है। ऐसा नहीं होने पर दोनों पदों के लिये उन्हें अपात्र माना जायेगा। ऐसा नियम तो पुलिस एसआई परीक्षा में भी नहीं है।
वनरक्षक के लिये 04 घंटे में 14 किलोमीटर पैदल चलना व वन क्षेत्रपाल के लिये 04 घंटे में 16 किलोमीटर पैदल चलना होगा। लेकिन महिला परीक्षार्थियों के लिये 74 सेन्टी मीटर सीना होने की अनिवार्य शर्त व 05 सेन्टी मीटर फुलाकर विस्तार करने के नियम से महिला परीक्षार्थियों को आपत्ति है।
एसआई परीक्षा में महिलाओं के लिये सीने की बाध्यता नहीं थी – 01 अगस्त 2017 में मध्य प्रदेश पुलिस में एसआई के लिये 300 पदों की भर्ती के लिये महिलाओं के लिये सीने की कोई बाध्यता नहीं थी। केवल पुरूष अभ्यार्थियों को सीने की बाध्यता थी।