मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना (Corona) का कहर जारी है. इस बीच कोविड-19 से संक्रमित पुलिस के 57 वर्षीय सिपाही की शनिवार को निजी अस्पताल में मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से किसी पुलिसकर्मी की मौत का यह पहला मामला है.
सिपाही पश्चिमी उपनगर में एक पुलिस थाने से जुड़ा था. वह दक्षिण मुंबई के वर्ली नाका इलाके में रहता था. इससे पहले अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र में अबतक 15 अधिकारियों समेत कुल 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.
अधिकारी ने कहा कि इनमें से तीन पुलिस अधिकारियों और चार पुलिसकर्मियों को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 69,374 मुकदमे आईपीसी की धारा 188 (लोकसेवक द्वारा जारी आदेश की अवहेलना करना) के तहत दर्ज किए गए हैं और इस संबंध में अब तक 14,955 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अधिकारी ने कहा, ‘ हमने पुलिसकर्मियों पर हमला करने पर 147 मुकदमे दर्ज किए और 147 लोगों को गिरफ्तार किया. लॉकडाउन के दौरान पृथक-वास के नियमों का उल्लंघन करने वाले 602 लोगों का पता लगाकर उन्हें दोबारा पृथक-वास में भेजा गया. ‘