महाराष्ट्र (Corona Virus in Maharashtra) में अब तक करीब 3000 पुलिसकर्मी (Corona Virus) कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और करीब 30 की मौत हो चुकी है। इसको देखते हुए उद्धव सरकार ने अब 55 से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मियों को वेतन के साथ छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है। इसके अलावा महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने 11 हजार और कैदियों को इमर्जेंसी परोल देने फैसला किया है।
मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Corona Virus in Maharashtra) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में अब तक करीब 3000 पुलिसकर्मी कोरोना (Corona Virus) संक्रमित हो चुके हैं और करीब 30 की मौत हो चुकी है। इसको देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 55 से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मियों को वेतन के साथ छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है।
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘अब तक राज्य में करीब 3000 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 30 की मौत हो चुकी है। इसको देखते हुए अब हमने 50-55 साल के बीच के पुलिसकर्मियों को सामान्य ड्यूटी पर लगाने और 55 से ज्यादा के पुलिसकर्मियों को सवैतनिक छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है।’
11 हजार और कैदियों को परोल देगी महाराष्ट्र सरकार
इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने 11 हजार और कैदियों को इमर्जेंसी परोल देने फैसला किया है। गृहमंत्री देशमुख ने बताया, ‘महाराष्ट्र की 60 जेलों में करीब 38 हजार कैदी थे। अब तक 9671 कैदियों को रिहा किया जा चुका है। अब हमने 11 हजार और कैदियों को इमर्जेंसी परोल पर भेजने का फैसला किया है। हमने 24 जिलों में 31 अस्थायी जेल तैयार की हैं।’
महाराष्ट्र में 85 हजार से ज्यादा हुई कोरोना मरीजों की संख्या
कोरोना वायरस से महाराष्ट्र के हालात पूरे देश की तुलना में कहीं ज्यादा बुरे हो चुके हैं। पिछले 24 घन्टे में यहां 3007 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 85,975 हो गई है। महाराष्ट्र में इस वक्त ऐक्टिव मरीजों की संख्या 43,591 रह गई है। पूरे राज्य में 3060 लोगों की कोरोना से मौत हुई। पिछले 24 घंटों में कुल 91 लोगों की हुई है