उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्तियां, uppsc.up.nic.in पर जानें डिटेल

By Khabar Satta

Published on:

UPPSC Recruitment Notification 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रिंसिपल (Principal),सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (Senior Technical Assistant, Agronomy) Branch), सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (Senior Technical Assistant, Botany) Branch) सहित अन्य पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 564 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 29 दिसंबर, 2021 से शुरू हो चुकी है और इस पोस्ट पर आवेदन की लास्ट डेट 29 जनवरी, 2021 तक है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल पोर्टल http://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

डिस्ट्रिक्ट हॉर्टीकल्चर ऑफिसर की पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एग्रीकल्चर से बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। वहीं प्रिसिंपल की पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से केमिस्ट्री विषय में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही फूड टेक्नोलॉजी में एमएससी या फूड साइंस में एमएससी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट ब्रांच के लिए उम्मीदवारों को एग्रोनॉमी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट बॉटनी ब्रांच पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एग्रीकल्चर में डिग्री होना चाहिए।

ऐसे भरें ऑनलाइन फॉर्म

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बॉयोटेक्नोलॉजी इंड्रस्टी रिसर्च असिस्टेंट काउंसिल (Biotechnology Industry Research Assistance Council, BIRAC)भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए 06 फरवरी 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार uppsc.up.nic.in फॉर्म 29 दिसंबर 2020 से 29 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि अप्लाई करते वक्त एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह पढ़ लें, अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment