भोपाल। MPTET-3 Exam Date 2020, MP PEB संविदा शिक्षक Exam Date 2020 : मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग में प्राथमिक शिक्षकों (MPTET) के रिक्त पदों के लिए मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख (EXAM DATE 2020) घोषित कर दी गई है।
MPPEB : Primary Teacher Exam “MPTET-3” Exam Date 2020
MPPEB द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार एमपी प्राइमरी स्कूल टीईटी 2020 (MPTET 2020 EXAM) परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर से किया जाना है और परीक्षा 22 अक्टूबर तक चलेगी। मध्य प्रदेश राज्य के स्कूलों में प्राइमरी टीचर के पदों के लिए पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार एमपीटीईटी प्राइमरी स्कूल परीक्षा 2020 का कार्यक्रम एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर विजिट करके परीक्षा कार्यक्रम के सेक्शन में देख सकते हैं।
MPTET -3 Exam 2020 : दो पालियों में होगी परीक्षा
एमपी प्राइमरी स्कूल टीईटी 2020 परीक्षा (MPTET-3 Exam Date 2020) आयोजन निर्धारित तिथियों पर 2.30-2.30 घंटे की दो पालियों में किया जाएगा, जो कि सुबह 9 बजे से और दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे। दोनो ही पालियों के पेपर के लिए अधिकतम 150-150 अंक निर्धारित किये गये हैं। परीक्षा में हिंदी एवं अंग्रेजी दोनो ही माध्यमों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे और उम्मीदवारों को चार संभावित उत्तर / विकल्प दिये गये होंगे। परीक्षार्थी को सही उत्तर चुनकर उससे सम्बन्धित गोले को कंप्यूटर के माउस की मदद से काला करना होगा।
यह भी पढ़े : MPTET-3 EXAM 2020 स्थगित, PEB ने वेबसाइट से हटाई परीक्षा की तारीख – MP NEWS
New Dates of MP TET 2020
Events | Dates |
Release of notification | January 6, 2020 |
Start and end date of registration for MP TET 2020 | January 6- February 4, 2020 |
End date to fill edit the application form of MP TET | February 9, 2020 |
Release of MP TET admit card 2020 | Few days before the exam |
MP TET 2020 | September 26 – October 22, 2020 |
MPTET-3 Syllabus 2020, सिलेबस, संविदा शिक्षक वर्ग 3 Exam Pattern
भोपाल। MPTET-3 Syllabus 2020, सिलेबस, संविदा शिक्षक वर्ग 3 Exam Pattern : मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET-3 Syllabus 2020) के लिए परीक्षा तारीख का Official Notification जारी हुआ है तारीख लगभग तय हो ही गई है। इस पोस्ट में हम आपको MPTET-3 Syllabus 2020, सिलेबस, संविदा शिक्षक वर्ग 3 Exam Pattern के बारे में पूरी जानकारी दे रहें है. फेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। PEB सूत्रों का कहना है कि शिक्षक वर्ग 3 (Samvida Shikshak Varg 3) की परीक्षाएं 26 सितंबर से 22 अक्टूबर तक चलेगी।
यह भी पढ़े : MPTET-3 EXAM 2020 स्थगित, PEB ने वेबसाइट से हटाई परीक्षा की तारीख – MP NEWS
6.5 लाख उम्मीदवार होंगे शामिल :
स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के लिए आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) में साढ़े छह लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हो जाएंगे वे स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति देने के लिए आयोजित की जाने वाली कॉउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें : MPTET-3 Syllabus 2020, सिलेबस, संविदा शिक्षक वर्ग 3 Exam Pattern
Whatsapp Group : Click Here
Android App : Click Here
यह भी पढ़े : MPTET-3 EXAM 2020 स्थगित, PEB ने वेबसाइट से हटाई परीक्षा की तारीख – MP NEWS
Professional Examination Board has announced the new dates for Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test (MP TET) 2020. As per the revised dates the exam will be conducted from September 26 to October 22. MP TET is conducted to determine the eligibility of the candidates who can apply for the post of teachers in the schools of Madhya Pradesh.
About MP TET 2020
Candidates who qualify the MP TET exam, their eligibility certificate will be valid for seven years. According to the exam pattern of MP TET 2020, the entrance test will be of two hours and thirty minutes and candidates will have to answer multiple choice questions. There will be 150 questions which the candidates will have to answer and one mark will be awarded for every correct answer.
According to the qualifying marks for MP TET, candidates belonging to SC/ST/OBC/Physically challenged category, they will have to score 50% marks while those who are from other category, for them the qualifying marks is 60%.
यह भी पढ़े : MPTET-3 EXAM 2020 स्थगित, PEB ने वेबसाइट से हटाई परीक्षा की तारीख – MP NEWS
Comments are closed.