MPPEB PAT 2020 Admit Card जारी, प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) 2020 डाउनलोड करें

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

MPPEB PAT 2020 Admit Card

MPPEB PAT 2020 Admit Card जारी, प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) 2020 डाउनलोड करें मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने राज्य के विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों में एग्रीकल्चर बीएससी/बीटेक कोर्सेस में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए आयोजित किये जाने वाले प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट 2020 (PAT 2020) के लिए एडमिट कार्ड (ADMIT CARD) जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने मध्य प्रदेश प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (MP PAT) के लिए आवेदन किया है, वे अपना एमपीपीईबी पीएटी एडमिट कार्ड 2020 (MPPEB PAT ADMIT CARD 2020) बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार मध्य प्रदेश प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट 2020 (PAT 2020) आयोजन राज्य के अलग-अलग शहरों में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 8, 9 और 10 नवंबर को किया जाना है।

जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक इस खबर में भी दिया जा रहा है। आगे दिए गए उस लिंक पर क्लिक कर आप आसानी से इसे प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे करें मध्य प्रदेश प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड

उम्मीदवारों को अपना मध्य प्रदेश प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर लेटेस्ट अपडेट सेक्शन में दिये गये सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर दिये गये कोविड-19 महामारी से सम्बन्धित निर्देशों को पढ़ने और प्रिंट करने के बाद अपना 13 अंकों का अप्लीकेशन नंबर और जन्म-तिथि (पासवर्ड के रूप में) भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंगे। एडमिट कार्ड का प्रिंट लेने के बाद उम्मीदवारों को सॉफ्ट कॉपी भी भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सेव कर लेनी चाहिए।

बता दें कि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट 2020 के लिए जून 2020 में विज्ञापन जारी किया था। आवेदन की प्रक्रिया 8 जून तक चली थी और परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 8 और 9 अगस्त थी। हालांकि, कोविड-19 महामारी के चलते परीक्षा को स्थगित कर दी गयी थी। बाद में बोर्ड ने परीक्षा को 8 से 10 नवंबर तक आयोजित करने की घोषणा की।

डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड जाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें…
परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ अपनी ओरिजिनल फोटो आईडी भी लेकर जाना होगा। एडमिट कार्ड के सेकंड पार्ट में अभ्यर्थी अपनी फोटो चिपकाकर उसे सेल्फ अटेस्ट जरूर कर लें।

Web Title : MPPEB PAT 2020 Admit Card Download, Pre Agriculture Test 2020

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.