Job Alert: बिस्टिक चखने की नौकरी मिलेंगे 40 लाख – Biscuit Tasting Job

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Biscuit Tasting Job

Job Alert Biscuit Tasting Job : बिस्टिक चखने की नौकरी (Biscuit Tasting Job) मिलेंगे 40 लाख.स्कॉटलैंड की एक कंपनी केवल बिस्किट चखने के लिए ही 40 लाख रुपये दे रही है. कंपनी बिस्किट चखने (Biscuit tasting) के बदले 40 हजार पाउंड (लगभग 40 लाख रुपये) का सालाना पैकेज देगी

यदि आप खाने के शौकीन है और जॉब की तलाश में है तो यह खबर (News) आपके काम की है। इसके लिए आपको सिर्फ बिस्किट चख कर बताना होगा कि इसका स्वाद कैसा है और क्या कमी है, इसके लिए कंपनी सालाना 40 हजार पाउंड यानि लगभग 40 लाख रुपये का पैकेज भी देगी। स्कॉटलैंड की एक कंपनी केवल बिस्किट चखने के लिए ही 40 लाख रुपये दे रही है. दरअसल, बिस्किट निर्माता कंपनी ‘बॉर्डर बिस्किट्स’ को अपने लिए ‘मास्टर बिस्किटर’ की तलाश है.

यह भी पढ़ें : Parle-G ने Lockdown के बीच तोड़ा 80 साल का रिकॉर्ड

दरअसल, स्कॉटलैंड (Scotland) की बिस्किट निर्माता कंपनी ‘बॉर्डर बिस्किट’ (Border Biscuits) को ‘मास्टर बिस्किटर’ की तलाश है, इसके लिए उन्होंने आवेदन भी बुलवाए है। कंपनी बिस्किट चखने (Biscuit tasting) के बदले 40 हजार पाउंड (लगभग 40 लाख रुपये) का सालाना पैकेज देगी। इसके अलावा साल में 35 दिनों की छुट्टिया भी मिलेंगी और रोज बिस्किट भी खाने के लिए फ्री में मिलेंगे।

Job Alert Biscuit Tasting Job

कंपनी ने कहा कि जो भी आवेदक ग्राहकों से बेहतर संबंध कायम करने के दिलचस्प उपाय सुझाने वाले होंगे, उन्हें नौकरी में तवज्जों दी जाएगी। इसके लिए  (Applicants) को ब्रिटेन के औद्योगिक कानून की जानकारी होनी चाहिए। वही बिस्किट का स्वाद तथा बिस्किट उत्पादन की गहरी समझ रखने के अलावा नेतृत्व कौशल तथा संवाद की कला में माहिर भी होना चाहिए है।

यह भी पढ़े : पिता की हत्या / नौकरी की चाह में मां और भाई के साथ मिलकर बेटे ने कर दी पिता की हत्या

‘बॉर्डर बिस्किट्स’ के प्रबंध निदेशक पॉल पार्किंस ने कहा कि यह किसी के लिए अपने सपने को पूरा करने का एक अविश्वसनीय अवसर है. वहीं, कंपनी में हेड ऑफ ब्रांड सूजी कारलॉ कहती हैं, ‘कंपनी ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ स्वाद और गुणवत्ता के बिस्किट परोसने के लिए प्रतिबद्ध है. अपनी इसी प्रतिबद्धता पर अमल के लिए उसे नए ‘मास्टर बिस्किटर’ की तलाश है. इस पद के लिए पाक कला का बेहतरीन ज्ञान होने के साथ ही लोगों के दिलों में उतरने का हुनर भी आना बेहद जरूरी.’

वहीं ‘बॉर्डर बिस्किट्स’ के प्रबंध निदेशक पॉल पार्किंस ने कहा कि हम देश भर के लोगों को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं और कुछ अच्छे प्रतिभागियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.’ इससे पहले एक ऐसा ही रोल 2019 में कैडबरी ने निकाला था. कंपनी को दुकानों में आने से पहले उत्पादों के नमूने के लिए चार चॉकलेट टेस्टर्स की तलाश थी. बता दें कि ‘बॉर्डर बिस्किट्स’ द्वारा निकाली गई यह वैकेंसी फुट टाइम होगी और साल में 35 दिनों की छुट्टियां भी मिलेंगी.

जानकारी के मुताबिक इच्छुक आवेदकों के लिए स्वाद और बिस्किट उत्पादन की गहरी समझ रखने के साथ ही नेतृत्व कौशल व संवाद की कला में माहिर होना भी जरूरी है. ग्राहकों से बेहतर संबंध कायम करने के दिलचस्प उपाय सुझाने वाले आवेदकों को नौकरी में तवज्जों दी जाएगी.

Biscuit Tasting Job

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.