युवाओं के लिए खुशखबरी: MP Patwari समेत इन पदों पर सरकारी नौकरी, यहां जानें नए नियमों के साथ ऑनलाइन आवेदन की पूरी डिटेल

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

MP SARKARI JOBS

MP Patwari Recruitment: मध्य प्रदेश में कर्मचारी चयन मंडल/ एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MP PEB) ने पटवारी समेत (MP PATWARI) अलग-अलग सरकारी खाली पदों पर भर्ती के लिए रूलबुक (Rulebook) और ऑफिसियल अधिसूचना (Official Notification) जारी कर दी है.

यानई मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है, मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी पाने (MP PATWARI VACANCY 2022) का ये सुनहरा अवसर है.

MPPEB द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में बताया गया है कि, इन सरकारी नौकरी में सीधी और बैकलाग भर्ती के रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसमें अलग-अलग विभाग के के लिए कर्मचारियों की भर्ती शामिल है. यह भी पढ़ें: MP Patwari Syllabus 2022: एमपी पटवारी परीक्षा 2022 सिलेबस में बड़ा बदलाव, यहां से करें PDF DOWNLOAD

MP Patwari समेत इन पदों के लिए 139 पेज की रूलबुक

मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड / मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPPEB) ने समूह 2 (Group 2) , उपसमूह 3 (Sub Group 3) के अनेकों खाली पदों पर भर्ती के लिए MPPEB की वेबसाइट (mppeb.gov.in) पर ईन पदों से संबंधित भर्ती के लिए निर्देश जारी किए है. इसमें समूह 2, उपसमूह 4 के अलग-अगल पदों पर भर्ती के नियम बताए गए हैं.

यह भी पढ़ें: MP Abkari Constable Bharti 2022 : एमपी आबकारी आरक्षक के पदों पर सीधी एवं बैकलॉग भर्ती -@mppeb

MP Patwari समेत इन पदों पर होनी हैं भर्तियां

  • – एमपी पटवारी के कुल 6755 पदों पर भर्ती होगी, एमपी पटवारी भर्ती को समूह 2, उपसमूह 4 के तहत संयुक्त भर्ती परीक्षा में शामिल किया गया है
  • – समूह 2 उपसमूह 3 के 344 पदों पर भर्ती होगी. इसमें 1 संविदा भर्ती और 10 बैकलाग भर्ती के पद शामिल हैं.
  • – सहायक संपरीक्षक और सहायक जनसंपर्क अधिकारी, सहायक नगर निवेक्षक, सहायक राजस्व अधिकारी, सहायक अग्निशमन अधिकारी और समकक्ष पद भी शामिल

यह भी पढ़ें: MPPEB Group 02 Recruitment 2022: मध्यप्रदेश व्यापम में ग्रुप-II पर बंपर भर्ती

एमपी ग्रुप -2 सब ग्रुप -4 के लिए ये है टाइम लाइन

  • – आवेदन पत्र (Online Application) भरने की प्रारंभिक- तिथि 5 जनवरी 2023 
  • – ऑनलाइन एप्लीकेशन (Online Application) की लास्ट डेट- 19 जनवरी 2023 
  • – मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा 2022 दिनांक 15 मार्च 2023 से प्रारंभ

यह भी पढ़ें: MP Patwari Bharti 2022: मध्यप्रदेश में पटवारी के 6755 पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी @mppeb.gov.in

एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए कहां करें आवेदन

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपको मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा (www.peb.mp.gov.in) पर जाना होगा. यहां आपको मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी, आवेदन से पहले एक बार उससे संबंधित जानकारी को अच्छे से पढ़ लें. उसके बाद ही आगे की प्रोसेस करें. यह भी पढ़ें: MP Patwari Syllabus 2022: एमपी पटवारी परीक्षा 2022 सिलेबस में बड़ा बदलाव, यहां से करें PDF DOWNLOAD

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment