Saturday, April 20, 2024
Homeजॉब्सपढ़ाई के साथ-साथ अपने करियर का पहला कदम ऐसे रखें

पढ़ाई के साथ-साथ अपने करियर का पहला कदम ऐसे रखें

आज के समय में युवा जल्द से जल्द अपने करियर की शुरूआत करने की इच्छा रखते हैं, जिसके कारण वे पढ़ाई के दौरान ही जाॅब करने लगते हैं। ऐसे में कुछ छात्रों के लिए दोनों को बैलेंस करना काफी तुश्किल हो जाता है। अगर आपका नाम भी ऐसे ही छात्रों की लिस्ट में शुमार है, जो पढ़ाई के साथ-साथ अपने करियर का पहला कदम रखना चाहता है तो इसके लिए आप यह लेख अवश्य पढ़े-

आज के समय में यह आवश्यक नहीं है कि आप पढाई करने के लिए काॅलेज ही जाएं। आप चाहें तो जॉब करते हुए आप डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कई विषयों में इस तरह की पढ़ाई की व्यवस्था है। इग्नू इस मामले में देश का अग्रणी संस्थान है। इसकी वेबसाइट से आप विषयों और दाखिले से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


वैसे तो दूरस्थ शिक्षा से संबंधित पाठ्यक्रमों की वैल्यू भी किसी तरह से कम नहीं होती। लेकिन फिर भी अगर आप काॅलेज जाने के इच्छुक हैं तो आप फुल टाइम जाॅब के स्थान पर पार्ट टाइम जाॅब को ही प्राथमिकता दें। इससे आपको अपने क्षेत्र से संबंधित किताबी व प्रैक्टिकल दोनों ही ज्ञान प्राप्त हो जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News