नियमित योग करने वाले कर्मचारियों में सकारात्मक ऊर्जा भर जाती है:नीरज तिवारी
नई दिल्ली (अंकित तिवारी) | एक तरफ जहां पार्को मैदानों, स्कूलों, मंदिरों, गली, मोहल्लों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम मची रही वहीं आज पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित सिंधु इंटरप्राइजेज में सिर्फ गैस सिलेंडर डिलीवरी मैन योग करते देखे गए बल्कि इस एजेंसी के व्यवस्थापक नीरज तिवारी ने स्वयं अपने स्टाफों को योग करवाया |
योग करवाने के लिए दो प्रमुख योग शिक्षकों को बुलाकर अपने स्टाफों, डिलीवरी मैन को योग, ध्यान,व्यायाम, सुर्य नमस्कार के बारे में विस्तृत जानकारी दी.योग शिक्षकों ने अनुलोम विलोम, कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम के माध्यम से जीवन को निरोग और तनावमुक्त बनाने की तरकीब भी बताई.
इंडियन ऑयल पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देश अनुसार इस एजेंसी पर योग और ध्यान पर विशेष जानकारी दी गई. श्री नीरज तिवारी ने बताया कि हम अपने कर्मचारियों को योग के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा से भरना चाहते हैं
नियमित योग करने वाले लोगों को अपने काम के प्रति ईमानदारी और कर्तव्य परायणता बढ़ जाती है हम हमेशा इस तरह के आयोजनों को कर के मंत्रालय की सोच को धरातल पर उतरेंगे. इस योग दिवस कार्यक्रम में आनन्द मिश्रा, मुन्ना पाठक, तीरथ मिश्रा, सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.