नई दिल्ली : Underworld Don Chhota Rajan Death News अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Chhota Rajan) की कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण के चलते दिल्ली के AIIMS में मौत हो गई है।
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Underworld Don Chhota Rajan) को पिछले दिनों कोविड संक्रमण (Corona Virus) से इलाज के लिए एम्स अस्पताल (AIIMS) में भर्ती कराया गया था। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Chhota Rajan) को तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान कोरोना (Corona Virus) हो गया था।
बीते माह अप्रैल के आखिरी सप्ताह में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Report Positive) आने के बाद उसे दिल्ली के AIIMS में एडमिट कराया गया था। कई दिनों तक उसकी हालत स्थिर बनी हुई थी, लेकिन आज शुक्रवार 07 मई 2021 को उसने दम तोड़ दिया।
डॉन छोटा राजन (Chhota Rajan) पर अपहरण और हत्या के कई मामलों समेत 70 से भी अधिक केस दर्ज थे, छोटा राजन को मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या में दोषी करार देते हुए आजीवन कैद की सजा सुनाई गई थी। हालाँकि कुछ दिनों उसे हनीफ कड़ावाला की हत्या के केस में विशेष सीबीआई कोर्ट (Special CBI Court) ने बरी कर दिया था।
इन सबमे सबसे बड़ी बात यह भी है कि मुंबई में 1993 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में भी छोटा राजन (Chhota Rajan) आरोपी था, छोटा राजन का असल नाम राजेंद्र निकालजे (Rajendra nikalje) था। 2015 में उसे इंडोनेशिया से भारत प्रत्यर्पित कर लाया गया था।
बीते माह की 26 अप्रैल को उसे कोरोना संक्रमण (Corona Virus) से इलाज के लिए एम्स (AIIMS) ले जाया गया था। तिहाड़ जेल (Tihad Jail) के एक अधिकारी ने 26 अप्रैल को एक केस की सुनवाई के दौरान बताया था कि छोटा राजन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Connfrence) पर पेशी के लिए नहीं लाया जा सकता उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और अस्पताव में भर्ती कराया गया है।